Uttar Pradesh News: यूपी की राजनीति के काफी तेजी के साथ में हलचल हो रही है और इस हलचल में लगभग सभी पार्टियां अपनी अपनी तरफ से एक के बाद एक फैसले ले रही है। अब मायावती को ही देखे लीजिये। आज अचानक से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए आज उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को बहुजन समाजवादी पार्टी के कॉर्डिनेटर पड़ से और पार्टी के उत्तराधिकारिक दोनों से ही हटा दिया है। अब ये फैसला यूपी की राजनीति के काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि सभी अब ये जानने को बेताब है की आखिर आगे मायावती की कौन सी माया देखने को मिलने वाली है।

एक्स हैंडल पर जानकारी साझा की है

मायावती की तरफ से एक्स हैंडल पर खुद एक पोस्ट लिखकर सभी को इसकी जानकारी देते हुए कहा की “विदित है कि बीएसपी एक पार्टी के साथ ही बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान तथा सामाजिक परिवर्तन का भी मूवमेन्ट है जिसके लिए मान्य. श्री कांशीराम जी व मैंने खुद भी अपनी पूरी ज़िन्दगी समर्पित की है और इसे गति देने के लिए नई पीढ़ी को भी तैयार किया जा रहा है।”

इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने आगे लिखा की “अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही, श्री आकाश आनन्द को नेशनल कोओर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, किन्तु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता (maturity) आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है। जबकि इनके पिता श्री आनन्द कुमार पार्टी व मूवमेन्ट में अपनी जिम्मेदारी पहले की तरह ही निभाते रहेेंगेे। अतः बीएसपी का नेतृत्व पार्टी व मूवमेन्ट के हित में एवं बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के कारवाँ को आगे बढ़ाने में हर प्रकार का त्याग व कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटने वाला है।”

5 महीने में बदला फैसला

भतीजे आकाश आनंद को 5 महीने पहले ही मायावती की तरफ से अपनी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक करके अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था और 5 महीने के बाद में ही बीएसपी सुप्रीमो की तरफ से एक और बड़ा फैसला लिया गया है जिसमे उन्होंने भतीजे आकाश आनंद को BSP कॉर्डिनेटर और उत्तराधिकारी पद से हटा दिया है।

आकाश आनंद को जब मायावती की तरफ से उत्तराधिकारी घोषित किया उससे पहले से ही पार्टियों में अक्सर साथ देखा जाता था और पहले से ही ये कयास लगाए जा रहे थे की मायावती अपना उत्तराधिकारिक आकाश आनंद को ही चुनेगी। सभी जैसा सोच रहे थे वैसा ही मायावती की तरफ से दिसंबर 2023 में किया भी गया लेकिन अपने उस फैसले के 5 महीने के बाद में ही मायावती ने इसको ख़ारिज कर दिया और आज अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जानकारी सबके साथ में साझा भी की है।

कौन है आकाश आनंद

आकाश आनंद मायावती का भतीजा है जिन्होंने लंदन से एमबीए की पढाई की है। हालाँकि इनकी शुरूआती पढाई नॉएडा में ही हुई थी। आकाश आनंद की उम्र मौजूदा समय में 24 साल की है और वे शादीशुदा है। आकाश आनंद की शादी बहुतजन समाजवादी पार्टी के ही एक नेता अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा के साथ में हुई है।

मायावती उत्तरप्रदेश की राजनीती में एक बहुत बड़ा नाम है और वे बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष है। मायावती कई बार उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी है। 1995, 1997, 2002 और 2007 में वे चार बार यूपी की मुख्यमंत्री रही है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...