22 मार्च 2024 : पेट्रोल डीजल रेट जारी, जाने क्या आज भी सस्ता हुआ है पेट्रोल डीजल

Written by Vipin Yadav

Published on:

हमें फॉलो करें:

आज शुक्रवार 22 मार्च 2024 को देश में पेट्रोल डीजल के रेट जारी हो चुके है। जबकि क्रूड आयल रेट में भी मंदी दर्ज की गई है। आज WTI क्रूड आयल रेट विदेशी बाजारों में -0.32 फीसदी मंदी के साथ 80.81 डॉलर प्रति पर आ चूका है। -0.04 फीसदी मंदी ब्रेंट क्रूड में भी आई है। जिसके बाद रेट 85.49 डॉलर प्रति बैरल पर आ चूका है। देश में पेट्रोल डीजल के रेट में केंद्र सरकार की तरफ से आज कोई कटौती नहीं की गई है। लेकिन राज्य स्तरीय लगने वाले टेक्स के चलते थोड़ा बहुत बदलाव जरूर हुआ है।

देश में पेट्रोल डीजल रेट

आज दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रु प्रति लीटर एवं डीजल रेट 87.62 रु प्रति लीटर पर बना हुआ है। जबकि मुंबई में पेट्रोल रेट 104.21 रु प्रति लीटर एवं डीजल रेट 92.15 रु प्रति लीटर पर बना हुआ है। वही पर कोलकाता में पेट्रोल रेट 103.94 रु एवं डीजल रेट 90.76 रु प्रति लीटर पर चल रहा है । जबकि चेन्नई में पेट्रोल रेट 100.75 रु एवं डीजल 92.34 रु प्रति लीटर पर बना हुआ है।

अन्य शहरों में पेट्रोल डीजल रेट की बात करे तो अजमेर में पेट्रोल 104.69 रु एवं डीजल रेट 90.19 रु पर बना हुआ है। इसमें आज 17 पैसे पेट्रोल एवं 16 पैसे डीजल में कटौती की गई है। अलवर में 105.52 रु पेट्रोल एवं डीजल रेट 90.91 रु प्रति लीटर, भरतपुर में पेट्रोल रेट 104.76 रु एवं डीजल रेट 90.22 रु प्रति लीटर पर बना हुआ है। बूंदी में पेट्रोल रेट 104.42 रु एवं डीजल रेट 89.92 रु प्रति लीटर पर बना हुआ है।

गंगानगर में पेट्रोल 106.26 रु एवं डीजल 91.6 रु
हनुमानगढ़ में पेट्रोल 106.27 रु एवं डीजल 91.61 रु
चूरू में पेट्रोल 106.27 रु एवं डीजल 91.61 रु
जयपुर में पेट्रोल 104.88 रु एवं डीजल 90.36 रु
बिजनौर में पेट्रोल 94.59 रु एवं डीजल 87.68 रु
बाँदा में पेट्रोल 95.5 रु एवं डीजल 88.64 रु
चंदौली में पेट्रोल 94.61 रु एवं डीजल 87.72 रु
बहराइच में पेट्रोल 95.12 रु एवं डीजल 88.3 रु
अररिया में पेट्रोल 94.97 रु एवं डीजल 88.13 रु
लखनऊ में पेट्रोल 94.56 रु एवं डीजल रेट 87.66 रु

पेट्रोल डीजल रेट को प्रभावित करने वाले कारक

अंतरास्ट्रीय स्तर पर होने वाले कच्चे आयल एवं विदेशो बाजारों में मुद्रा विनिमय बदलाव के चलते घरेलु स्तर पर भी पेट्रोल डीजल के रेट पर असर होता है। हालाँकि भारत में सरकार की तरफ से पेट्रोल डीजल रेट को फ़िलहाल स्थिर रखा जा रहा है। और हाल ही में कटौती भी की गई है। जिससे पेट्रोल डीजल सस्ता हुआ था। आम जतना को राहत मिली थी। क्रूड आयल में तेजी मंदी के चलते भी पेट्रोल डीजल रेट पर असर होता है।

घर से जाने पेट्रोल डीजल रेट

पेट्रोल डीजल रेट घर से जानने की सुविधा आयल कंपनी की तरफ से कस्टमर को दी जाती है। आधिकारिक वेबसाइट के जरिये रोजाना पेट्रोल डीजल के रेट की जानकारी ले सकते है। या फिर RSP कोड के साथ कंपनी के टोल फ्री नंबर पर SMS किया जा सकता है । जिससे रोजाना के रेट की जानकारी SMS से पता लग जाती है। इसके साथ ही इन आयल कंपनी ने अपनी एप्लीकेशन बनाई हुई है। जिसके माध्यम से आप रोजाना पेट्रोल डीजल के रेट की जानकारी ले सकते है ।

Vipin Yadav

विपिन यादव पिछले 5 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ है। nflspice.com के साथ में अप्रैल 2023 से इनकी यात्रा शुरू हुई है और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहे हैं। इन्होने बिज़नेस, कृषि, ऑटो और गैजेट बीट में काफी अनुभव प्राप्त किया है जिसको अब ये आपके साथ में शेयर करते हैं। इसके अलावा मंडियों से आने वाले रोजाना के भावों पर भी इनकी पकड़ काफी अच्छी है।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment