PM Awas Yojana 2025 – भारत के गरीब और बेघर लोगों के लिए सरकार की तरफ से पीएम आवास योजना शुरू की गई है जिसके तहत लोगों को सरकार की तरफ से घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है या फिर उनके घर बनवाये जाते है। इस समय पीएम आवास योजना में सरकार ने एक बड़ा बदलाव कर दिया है जो लोगों के लिए काफी फायदे वाला साबित हो रहा है।

इस योजना में अब नए घरों के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है और आप भी अपने आवेदन घर बैठे मोबाइल से करके इसका लाभ ले सकते है। देखिये कौन कौन इस योजना में आवेदन कर सकता है और कैसे मोबाइल फ़ोन से अब आप घर बैठे इसमें आवेदन का काम पूरा कर सकते हो।
PM Awas Yojana को शुरू करने का उद्देश्य
भारत की केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना को इसलिए शुरू किया है ताकि देश के जिन परिवारों के पास में अपना खुद का घर नहीं है या फिर कच्चे घर में रहंते है उनको पक्का घर दिया जा सके। इस योजना में सरकार की तरफ से देश की अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) में आने वाले परिवारों को प्राथमिकता दी जाती है और इसके अलावा बाकि की श्रेणियों में जो भी गरीब और बेघर परिवार है वे भी अपना आवेदन करके लाभ ले सकते है।
इस योजना का लाभ केवल उन्ही लोगों को दिया जाता है जिनके पास में अपना खुद का घर नहीं है या फिर उनके पास में कच्चा घर है जिसमे रहना काफी मुश्किल होता है। देश के मिडिल और लोअर-मिडिल वर्ग के सभी परिवार को इस योजना के दायरे में आते है वे इस योजना का लाभ उठा सकते है। इस योजना के तहत सरकार की तरफ से घर बनवाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है।

PM Awas Yojana में आवेदन की नई प्रक्रिया शुरू
अभी तक लोगों को इस योजना का लाभ लेने के लिए फॉर्म भरना होता था और उसमे बहुत सारी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था लेकिन सरकार ने इसमें बदलाव कर दिया है। अब इस योजना का लाभ लेने वाले परिवार आवास प्लस एप डाउनलोड करके अपने मोबाइल से खुद ही इस योजना में आवेदन कर सकते है।
आवास प्लस एप को भारत सरकार के राष्ट्रीय सूचना केंद्र की तरफ से तैयार क्या गया है और इसमें आवेदन करना बहुत ही आसान है। इस एप्लीकेशन के जरिये आप आवेदन भी कर सकते है और सर्वे रिर्पोर्ट को भी सबमिट कर सकते यही। ये बदलाव ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए बहुत ही फायदे वाला साबित होने वाला है।
दुमका जिले में हुआ सर्वे का काम शुरू
झारखण्ड के दुमका जिले में पीएम आवास योजना का सर्वे का काम शुर हो चूका है और सरकार की तरफ से इस सर्वे के कार्य को 31 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इस योजना के सर्वे के लिए सरकार ने सभी ग्राम पंचायत के सचिव को जिम्मेदारी सौंपी है और साथ में ही सभी जिले और प्रखंड में समितियों को गठित किया गया है।
PM Awas Yojana में आवेदन करने के नियम
भारत सरकार की तरफ से इस योजना में आवेदन करने के लिए कुछ नियम बनाये है ताकि केवल जरूरतमंद लोगों को ही इसका लाभ मिलेगा और किसी भी प्रकार का फर्जीवाड़ा ना होने पाये। इस योजना का लाभ केवल वही लोग ले सकते है जिनके पास में अपना खुद का घर नहीं है और इसके साथ ही उनकी सालाना आय भी गरीबी रखा के निचे है।
इस योजना का लाभ लेने वाले परिवार के पास में तीन पहिया या फिर चार पहिया वाहन अगर है तो योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा। इसके अलावा जो गरीब किसान है जिनके पास में थोड़ी बहुत खेती की ज़मीन तो है लेकिन रहने के लिए घर नहीं है वे भी इस योजना में आवेदन कर सकते है लेकिन किसान के पास में जो किसान क्रेडिट कार्ड यही उसकी लिमिट 50 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए। अगर लिमिट अधिक है तो वे इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।