योजना

2 महीने बाद जारी होगी PM किसान योजना की 20वी क़िस्त, केवाईसी के लिए जरुरी ये दस्तावेज

देश में पीएम किसान योजना के तहत कुछ समय पहले है 19 वी क़िस्त की राशि जारी की गई है। और केंद्र सरकार की तरफ से हर साल 6 हजार रु की राशि तीन किस्तों में जारी की जाती है। जो की हर चार महीने के अंतराल पर जारी होती है। ऐसे में 19 वी क़िस्त को जारी हुए 2 महीने के लगभग होने को है, ऐसे में अब आगे आने वाले दो महीने के बाद 20 वी क़िस्त की राशि जारी होगी। तो किसानो के पास 2 माह का समय है, खाते से जुडी कोई भी त्रुटि या फिर केवाईसी सम्बंधित कार्य को पूर्ण करने के लिए। और यदि नए किसान है तो उनके पास 2 माह का समय है फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए। इन दो माह में किसानो PM Kisan योजना से जुड़े सभी कार्य पूर्ण कर सकता है।

केवाईसी करने के लिए 2 माह का समय बाकी

PM किसान योजना के तहत अब तक कुल 19 क़िस्त जारी की गई है। लेकिन बहुत से किसानो को इन किस्तों में कई किस्ते नहीं मिली थी। उसका कारण था की उन किसानो ने केवाईसी की प्रक्रिया को पूर्ण नहीं किया था। PM किसान योजना के तहत केंद्र सरकार ने वास्तविक किसानो को लाभ मिले। इसको सुनिश्चित करने के लिए केवाईसी एवं अन्य कार्य अनिवार्य कर दिए है। जिससे इस योजना के तहत होने वाले फ्रॉड कार्य बंद हो चुके है। अब केवल जो किसान इस योजना के तहत पात्र है उनको ही लाभ मिल रहा है। ऐसे में 20 वी क़िस्त जिन किसानो को लेनी है यानि की जिन किसानो को 19 वी क़िस्त की राशि केवाईसी पूर्ण न होने के कारण नहीं मिली है वो 20 वी क़िस्त के जारी होने से पहले केवाईसी पूर्ण कर के इस योजना का लाभ ले सकते है। 20 वी क़िस्त जारी होने में 2 माह का समय बाकी है तो ये समय किसानो के लिए काफी है।

केवाईसी के लिए क्या दस्तावेज जरुरी

PM kisan योजना के तहत केवाईसी की प्रक्रिया के लिए केवल आधार कार्ड नंबर एवं उससे जुड़े फ़ोन नंबर की जरुरत होगी। केवाईसी की प्रक्रिया यदि pmkisan.gov.in के जरिये कर रहे है तो आधार कार्ड से केवाईसी की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है। यदि आप CSC की मदद से केवाईसी की प्रक्रिया को पूर्ण कर रहे है तो भी आधार कार्ड जरुरी होगा। वहा पर बायो मेट्रिक के जरिये प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सकता है। आपको अन्य दस्तावेजों की जरुरत तब होती है। जब आपके PM किसान योजना खाते में कोई त्रुटि है या फिर आपको कुछ बदलाव करवाना है तो आपके कई जरुरी दस्तावेजों की जरुरत होगी।

नए किसानो के लिए फार्मर रजिस्ट्री जरुरी

जो किसानो पहले से PM किसान योजना से जुड़े है उनको तो फ़िलहाल लाभ मिल रहा है। लेकिन जो किसान नए है और इस योजना से जुड़ना चाहते है तो उनको फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा। जो राज्य के किसी भी CSC या अन्य जन सेवा केंद्र की मदद से पूर्ण किया जा सकता है। फार्मर रजिस्ट्री के लिए किसानो को जमीन से जुड़े दस्तावेज, निवास प्रमाण, कास्ट प्रमाण, आधार कार्ड , बैंक खाता बुक जैसे दस्तावेजों की जरूरत होगी।

Manoj kumar

पत्रकारिता का रास्ता कांटो से भरा है, सच का साथ देने वाले लोग कुछ लोगो को चुभते है लेकिन हमें सच का साथ देना पसंद है। मैंने BBA सेंट्रल यूनिवर्सिटी से किया है। बिज़नेस, फाइनेंसियल, स्पोर्ट्स फील्ड में अच्छा अनुभव भी है। NFLSPICE से पहले मैंने अन्य कई न्यूज़ वेबसाइट के लिए काम किया है। मुझे सटीक, तथ्यों के साथ जानकारी लोगो के साथ शेयर करना पसंद है।

Related Articles

Back to top button