Haryana News: पानीपत में रिश्वतखोरी का सनसनीखेज मामला: तहसीलदार का रीडर 25,000 रुपये लेते धराया!

पानीपत, 15 जुलाई 2025: रिश्वतखोरी आज भी हरियाणा में अपनी जड़ें जमाए बैठी है ओर ऐसा ही एक मामला हरियाणा के पानीपत जिले में सामने आया है जहां ACB की तरफ से एक बड़ी कार्यवाही करते हुए तहसीलदार के रीडर को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के पानीपत जिले की इसराना तहसील में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने तहसीलदार के रीडर इंद्रजीत को 25,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ये कार्यवाही नवीन नाम के एक शख्स की शिकायत के आधार पर की गई है।

पानीपत के मांडी गांव का है पूरा मामला?

आपको बता दें कि पानीपत के मांडी गांव के रहने वाले नवीन ने ACB को बताया कि उनका जमीन का इंतकाल (प्रॉपर्टी ट्रांसफर) का काम तहसील में लंबित था। तहसीलदार के रीडर इंद्रजीत ने इस काम को पूरा करने के लिए पहले 50,000 रुपये की मांग की थी।

इस मामले में नवीन ने बताया कि इंद्रजीत उन्हें लगातार परेशान कर रहा था और रिश्वत न देने पर काम रोकने की धमकी दे रहा था। नवीन ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की ओर प्लानिंग के तहत आखिरकार 15 जुलाई को 25,000 रुपये देने की डील फाइनल हुई। ACB ने इसकी सूचना मिलते ही जाल बिछाया और इंद्रजीत को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा।

एंटी करप्शन ब्यूरो की करनाल यूनिट ने इस ऑपरेशन को बखूबी अंजाम दिया ओर आखिर ये साबित कर दिया है कि अगर जनता की तरह से सहयोग मिले तो घूसखोरी को रोका जा सकता है।

सूत्रों के अनुसार शिकायत मिलने के बाद टीम ने तुरंत ट्रैप तैयार किया और इंद्रजीत को रिश्वत लेते पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी रीडर से पूछताछ जारी है ओर ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस मामले में ओर कौन कौन लोग शामिल है।

NFLSpice News

एनएफएल स्पाइस न्यूज़ भारत का एक तेजी से उभरता हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जहां आपको रियल टाइम ख़बरें पढ़ने को मिलती है। देश के सभी… More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button