PNB बैंक का तगड़ा शॉट – बढ़ा दी एफडी पर ब्याज दरें, अब इतना मिलेगा फायदा

Written by Subham Morya

Published on:

हमें फॉलो करें:

नई दिल्ली: PNB FD INTEREST RATE HIKE – नया साल आ चुका है और नए साल में पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की तरफ से अपने ग्राहकों को एक बहुत बड़ा तोहफा दे दिया है। पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम (Fixed Deposit Scheme) पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है जिससे अब फिक्स्ड डिपाजिट (Fixed Deposit) में निवेश करने वाले ग्राहकों को अधिक रिटर्न का लाभ मिलने वाला है।

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की तरफ से नए साल से यानि 1 जनवरी 2024 से अपने बैंक की सभी फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम (Fixed Deposit Scheme) पर ब्याज दरों में इजाफा किया गया है। बैंक ने एफडी स्कीम पर 45 बेसिक पॉइंट की बढ़ौतरी करके अपने ग्राहकों को काफी लाभ देने की कोशिश की है। अब ग्राहकों को निवेश पर लाभ भी लाधिक मिलने वाला है।

पीएनबी फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम (PNB Fixed Deposit Scheme) पर किंतना ब्याज मिलता है?

पीएनबी फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम (PNB Fixed Deposit Scheme) पर ब्याज दरों में बढ़ौतरी होने के बाद में अब ग्राहकों को निवेश करने पर 7.05 फीसदी के हिसाब से ब्याज दरें दी जा रही है। इससे पहले बैंक की तरफ से ग्राहकों को 6.25 फीसदी की दर से ब्याज दरें दी जा रही थी। PNB की तरफ से लिया गया ये फैसला ग्राहकों के लिए बहुत बड़ी खुशी बनकर आया है और अब ग्राहकों का PNB FD Scheme में निवेश करने का और अधिक मन भी बनने वाला है।

PNB Fixed Deposit Regular FD Rates

7 से 14 दिन के लिए 3.50 फीसदी के हिसाब से और 30 से 45 दिन के लिए 3.50 फीसदी दर दी जा रही है। 46 से 90 दिन के लिए 4.50 फीसदी की दर से और 180 से 270 दिन के लिए 5.50 फीसदी दर दी जा रही है। 271 दिन से एक साल से कम तक 5.80 फीसदी के हिसाब से और 1 साल की अवधी के लिए 6.75 फीसदी दर दी जा रही है। 2 साल से 3 साल तक के लिए 7.00 फीसदी, 3 साल से 5 साल के लिए 6.50 फीसदी और 5 साल से 10 साल तक के लिए 6.50 फीसदी की दर से बैंक की तरफ से ब्याज दर दी जा रही है।

PNB Fixed Deposit Senior Citizen FD Rates

7 से 14 दिन के लिए 4.00 फीसदी के हिसाब से और 30 से 45 दिन के लिए 4.00 फीसदी दर दी जा रही है। 46 से 90 दिन के लिए 5.00 फीसदी की दर से और 180 से 270 दिन के लिए 6.00 फीसदी दर दी जा रही है। 271 दिन से एक साल से कम तक 6.30 फीसदी के हिसाब से और 1 साल की अवधी के लिए 7.25 फीसदी दर दी जा रही है। 2 साल से 3 साल तक के लिए 7.50 फीसदी, 3 साल से 5 साल के लिए 7.00 फीसदी और 5 साल से 10 साल तक के लिए 7.30 फीसदी की दर से बैंक की तरफ से ब्याज दर दी जा रही है।

PNB Fixed Deposit में निवेश के फायदे क्या क्या हैं?

PNB Fixed Deposit में निवेश करने पर ग्राहकों को कई लाभ बैंक की तरफ से दिए जाते है। वरिष्ठ नागरिक अगर बैंक की इस स्कीम में निवेश करते है तो उनको साधारण की ब्याज अधिक ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है। इसके साथ ही बैंक की तरफ से अपने ग्राहकों को ओवर ड्राफ्ट की सुविधा भी बैंक की तरफ से दी जा रही है।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment