टाटा देश की सबसे बड़ी वहां निर्माता कंपनी होने के साथ साथ में मजबूती में भी अपनी एक अलग ही पहचान रखती है। टाटा की कार हमेशा से ही लोगों को काफी पसंद आती रही है और एक जमाना था जब टाटा की इंडिका कार को सभी लोग बहुत पसंद करते थे। इसके अलावा टाटा की सूमो तो सभी के दिलों पर अमित छाप छोड़ चुकी है।

टाटा की तरफ से फिर से अपनी इस नई टाटा सूमो को भारतीय बाजार में पेश किया जा रहा है और वो भी नए अंदाज में। इस लुक और शान देखकर अब अच्छी अच्छी गाड़ियां इसके सामने पानी भरने वाली है। चलिए जानते है की टाटा की तरफ से अपनी इस बेहतरीन कार को कौन कौन से फीचर के साथ में लॉन किया है और आपको कितने में ये कार मिलने वाली है।

टाटा सूमो नये अवतार में

टाटा की सूमो कार को कंपनी की तरफ से नये अवतार में पेश किया जा रहा है जो की ग्राहकों को अब काफी पसंद आने वाली है। इस कार को बेहतरीन फीचर के साथ में मार्किट में पेश किया जा रहा है। टाटा की तरफ से इस कार में आज के ज़माने के लगभग सभी फीचर शामिल किये गए है।

नई सूमो में कंपनी की तरफ से एंड्राइड ऑटो के साथ साथ में एप्पल कार प्ले का सपोर्ट दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी अपनी इस नई कार में एलईडी हेडलाइट का इस्तेमाल कर रही है जो की काफी पसंद की जाने वाली है। साथ में कंपनी की तरफ से इसमें एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड सपोर्ट मॉनिटरिंग सिस्टम, नो रिटर्न, रेयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ऑटोमैटिक हाईवे असिस्ट जैसे बेहतरीन फीचर ग्राहकों को देखने को मिलने वाले हैं।

शानदार लुक में हो रही है पेश

सूमो के दीवानों की भारत में कमी नहीं है इसलिए कंपनी की तरफ से भी इस कार को फिर से पेश करने में कोई भी कमी नहीं छोड़ी जा रही है और इसकी लुक को कंपनी की तरफ से दीवाना बनाने वाली की जा रही है। 7 सीटर ये कार भारतीय बाजार में अपने नये अंदाज और बड़े बदलाव के साथ में पेश हो रही है।

इस कार के इंजिन की अगर हम बात करें तो टाटा की तरफ से अपनी नई सूमो कार में 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ में पेश करने की ख़बरें आ रही है। इस इंजिन के साथ में इस कार में ग्राहकों को 176 bHP की पावर और 350 Nm का टॉर्क मिलने वाला है जो इस कार को दमदार बनाने की छमता रखता है। इस कार में लगाया गया ये इंजिन 6 स्पीड गियर के साथ में मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

नई टाटा सूमो की कीमत

टाटा कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली अपनी नई टाटा सूमो की कीमतों के बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है और माना जा रहा है की काफी किफायती दामों में ये कार लोगों को मिलने वाली है। टाटा की कार बाकि कंपनियों ने मुकाबले में काफी सस्ती मिलती है लेकिन सबसे अधिक मजबूत भी होती है। टाटा स्वदेशी कंपनी होने के कारण लोगों को ये आसानी के साथ में सस्ते दामों में मिल जाती है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...