क्रिकेट

IPL 2025: आज LSG VS DC का हाई-वोल्टेज मुकाबला—कौन मारेगा बाजी?

IPL 2025 : आज लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में एक और महामुकाबला होने जा रहा है। जो की शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होने वाला है। और IPL सीजन 2025 का 40वा मुकाबला है। कल का मैच KKR vs GT के बिच हुआ था जो की गुजरात टाइटन ने जीता था, आज का मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। GT VS LSG के head To Head को देखे तो IPL सीजन में दोनों ही टीम ने एक दूसरे के खिलाफ 3 – 3 मैच खेले है। जिसमे से तीनो मैच DC ने जीते है।

IPL सीजन 2025 में टॉप पर चल रही है दोनों टीम

साल 2025 के आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल और लखनऊ सुपर जाइंट्स दोनों ही टीम 10 पॉइंट के साथ साथ अंक तालिका में ऊपर चल रही है। लखनऊ सुपर जाइंट्स ने कुल 8 मैच में 5 जीते है और 3 हारे है, जबकि दिल्ली कैपिटल ने अब तक 5 मैच जीते है और 2 मैच हारे है। DC ने कुल 7 मैच इस सीजन में खेले है। आज DC आठवां मुकाबला खेलने जा रही है। जो की लखनऊ के मैदान पर होगा।

एकाना स्टेडियम पर होगा कड़ा मुकाबला

इस समय दोनों ही टीम IPL सीजन में मजबूत है। कई बड़ी टीमों को पछाड़ कर दोनों टीम आज एकाना स्टेडियम में भिड़ने वाले है। इस मैदान पर LSG का हाई स्कोर 203 रनो का रहा है। जबकि दिल्ली कैपिटल का 170 रन का हाई स्कोर यहाँ पर रहा है। जबकि न्यूनतम स्कोर DC का 143 और LSG का 137 रन का रहा है। इस मैदान पर दोनों ही टीम के जितने के चांस फिफ्टी फिफ्टी है। DC ने इस मैदान पर केवल 2 मैच खेले है, जबकि लखनऊ सुपर जाइंट्स ने यहाँ पर 10 मैच खेले है। LSG का ये घरेलु मैदान है। जिसका फायदा उनको मिलेगा।

EKANA स्टेडियम पिच एवं weather कंडीशन

आज के इस मैच में बारिश की बिलकुल भी संभावना नहीं है लेकिन तेज गर्मी परेशां कर सकती है। अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। दिनभर अच्छी धुप रहने की संभावना है। हालाँकि मैच रात के समय होने वाला है। ऐसे में शाम के समय गर्मी के बाद रात को मौसम अच्छा रहेगा। यहाँ की पिच स्पिनर और पेसर दोनों के लिए ही मददगार है ।

फ्री में देख सकते है लाइव मैच

IPL के सभी मैच आप फ्री में टीवी और मोबाइल पर देख सकते है। जिओ हॉटस्टार के एप्लीकेशन पर फ़ोन और TV पर फ्री में लाइव मैच का मजा उठा सकते है। इसके साथ साथ टीवी पर स्टारस्पोर्ट पर लाइव मैच का मजा आप ले सकते है। आज का मौसम काफी अच्छा है तो दर्शको को स्टेडियम में पूरा मैच देखने को मिलेगा।

Manoj kumar

पत्रकारिता का रास्ता कांटो से भरा है, सच का साथ देने वाले लोग कुछ लोगो को चुभते है लेकिन हमें सच का साथ देना पसंद है। मैंने BBA सेंट्रल यूनिवर्सिटी से किया है। बिज़नेस, फाइनेंसियल, स्पोर्ट्स फील्ड में अच्छा अनुभव भी है। NFLSPICE से पहले मैंने अन्य कई न्यूज़ वेबसाइट के लिए काम किया है। मुझे सटीक, तथ्यों के साथ जानकारी लोगो के साथ शेयर करना पसंद है।
Back to top button