---Advertisement---

उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान में बदलेगा मौसम, 13 से 14 मार्च को बारिश

Published On:
---Advertisement---
UP weather
---Advertisement---

13 से 14 मार्च के दौरान एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अलग अलग राज्य में देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश राज्य के अलग अलग हिस्सों में 13 से 14 मार्च के दौरान गरज चमक के साथ वज्रपात एवं बारिश की गतिविधिया देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग लखनऊ ने 13 से 14 मार्च के दौरान पश्चिमी यूपी में येलो अलर्ट जारी किया है। इन दो दिनों के दौरान किसानो को सतर्क रहने की जरुरत होगी। फसलों की कटाई का समय है और किसानो को ऐसे मौसम में फसलों को सुरक्षित रखने के लिए पहले से ही इंतजाम करने होंगे। 16 मार्च के दौरान भी पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश की गतिविधिया दर्ज की जा सकती है।

राजस्थान में कुछ स्थानों पर बारिश

राजस्थान राज्य के कुछ हिस्सों में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है। बाड़मेर जिले में 41 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हो चूका है। और तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। लेकिन 13 से 15 मार्च के दौरान राजस्थान राज्य के बीकानेर, जयपुर एवं भरतपुर स संभाग में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। जिससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। इसके साथ साथ उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान के कुछ हिस्सों में तेज हवाओ की संभावना है। हवाओ की रफ़्तार 20 से 30kmph तक रह सकती है।

मौसम प्रणाली

एक पश्चिमी विक्षोभ ईरान के पश्चिमी हिस्सों एवं आसपास के क्षेत्र में 3 से 9km की ऊंचाई पर सक्रिय है जबकि एक चक्रवातीय परिसंचरण सिस्टम बंगाल खाड़ी के दक्षिणी पृवी एवं पूर्वोत्तर बंगलदेश के ऊपर बना हुआ है। जबकि ईरान के पश्चिमी हिस्सों के ऊपर बना हुआ ये पश्चिमी विक्षोभ 13 से 14 मार्च के दौरान देश के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में अपना असर दिखायेगा। जिसके प्रभाव से बारिश एवं बर्फबारी की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर सहित आसपास के हिस्सों में भारी बारिश की गतिविधिया देखने को मिल सकती है।

Follow Us On

---Advertisement---