
Weather
देश के अलग अलग हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ और जलभराव की स्थिति बन चुकी है। मानसून में इस बार सामान्य से अधिक बारिश की उम्मीद थी और वो पूरी हो रही है। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, बिहार समेत अन्य अधिकांश राज्यों में भारी बारिश से नदिया, नाले उफान पर चल रहे है। हरियाणा एवं राजस्थान राज्य के अलग अलग हिस्सों में पिछले 24 घंटो से लगातार बारिश जारी है। जिससे सड़के जलमग्न हो चुकी है।
राजस्थान में लबालब हो चुके है बांध
राज्य में पिछले 24 घंटो के दौरान भारी बारिश दर्ज की गई है। जिससे बूंदी, अलवर, कोटा, बारन समेत अन्य कई स्थानों पर छोटी छोटी पानी की झीले बन चुकी है और जिन नदियों में पानी नहीं आता था , वो भी अब उफान पर चल रही है। राजस्थान में नदियों पर बांधो की स्थिति ये है की वो लबालब भर चुके है। और ये बांध पुराने होने के साथ साथ जर्जर हालत में है तो उनके टूटने से आसपास के स्थानों पर बाढ़ का खतरा बन रहा है।
राजस्थान में आगामी 3 दिनों के दौरान बारिश की गतिविधिया जारी रहने वाली है। उत्तर पश्चिमी एवं दक्षिणी मध्य पूर्वी हिस्सों में मध्यम भारी बारिश की गतिविधिया जारी रहेगी । आज भी राजस्थान के सवाई माधोपुर, जयपुर, कोटा, अलवर सहित अन्य कई जिलों में मध्यम भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। स्थानीय लोगो को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
हरियाणा के अधिकांश जिलों में बारिश का अलर्ट
राज्य के गुरुग्राम, रेवाड़ी, नारनौल, समेत महेंद्रगढ़ , मेवात और अन्य कई जिलों में भारी बारिश की गतिविधिया जारी है। और आगामी 24 घंटो के दौरान राज्य के अधिकांश जिलों में मध्यम भारी बारिश की गतिविधिया जारी रह सकती है। 1 अगस्त के बाद धीरे धीरे बारिश की गतिविधिया कमजोर हो सकती है लेकिन 3 से 5 अगस्त के दौरान फिर से मानसून का जोर रहेगा। वही पर बिहार राज्य के चम्पारण के पूर्वी हिस्सों, नवादा, बेगूसराय एवं अन्य कुछ जिलों में हल्की मध्यम बारिश की गतिविधिया दर्ज हो सकती है
अगस्त महीने में भारी बारिश
मध्य प्रदेश राज्य में अगस्त के महीने में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है । 3 अगस्त से लेकर 5 अगस्त तक प्रदेश के पश्चिमी एवं पूर्वी हिस्सों के जिलों में भारी बारिश एवं कुछ हिस्सों में वज्रपात के साथ तेज हवाओ की गतिविधिया दर्ज हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया हुआ है।