Ekchokho.com 🇮🇳

Post Office Scheme: डाकघर में 25,000 जमा करने पर एक साल में कितना मिलेगा, देखें कैलकुलेशन

Published on:

Post Office Scheme How much will you get in a year by depositing Rs 25,000 in the post office, see calculation
Follow Us

Post Office Scheme – डाकघर में निवेश करना देश की जनता के लिए सबसे पहले निवेश का विकल्प है। डाकघर में निवेश करके ग्राहक अपने निवेश को सुरक्षित मानते है और ऐसा होता भी है क्योंकि डाकघर में कोई भी निवेश होता है और सरकार के अंतर्गत आता है। डाकघर में निवेश करके आज के समय में अच्छा खासा रिटर्न हासिल किया जा सकता है। डाकघर में एक स्कीम है जिसको रिकरिंग डिपाजिट स्कीम (RD) के नाम से जाना जाता है। इसमें निवेश करके ग्राहकों को काफी अच्छा रिटर्न मिलता है।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अगर आप डाकघर में 25,000 रूपए जमा करते है तो आपको एक साल में कितना पैसा मिलेगा। यानि आपने जो जमा किया है 25,000 रूपए उसके अलावा आपको ब्याज का एक्स्ट्रा कितना रूपया मिलने वाला है। देखिये आगे इस आर्टिकल में इसकी पूरी कैलकुलेशन हमने बताई है।

25,000 जमा करने पर एक साल में कितना मिलेगा?

डाकघर की रिकरिंग डिपाजिट स्कीम (RD) में ग्राहक पैसा निवेश करता है तो इसकी सीमा 5 साल की होती है यानि की 5 साल के बाद आपको अपना पैसा वापस मिल जायेगा। लेकिन इसको आप 3 साल या फिर 1 साल के लिए भी कर सकते है और इसके लिए भी डाकघर की तरफ से आपको ब्याज दिया जाता है।

एक साल के डाकघर की रिकरिंग डिपाजिट स्कीम (RD) निवेश में अगर आप 25 हजार रूपए जमा करते है तो आपको डाकघर की तरफ से 6.5 फीसदी ब्याज दिया जाता है। इस हिसाब से आपके द्वारा एक साल के लिए जमा की गई 25 हजार रूपए की धनराशि पर आपको 1650 रूपए ब्याज के रूप में मिलेंगे।

हर महीने 25 हजार एक साल के लिए करें तो कितने मिलेंगे

लेकिन वही अगर आप एक साल के लिए हर महीने 25 हजार के हिसाब से डाकघर की रिकरिंग डिपाजिट स्कीम (RD) में निवेश करते है तो आपको इसमें भी डाकघर की तरफ से 6.5 फीसदी ब्याज दिया जाता है। इसमें आपका एक साल का कुल निवेश 3 लाख रूपए हो जाता है और 6.5 फीसदी के हिसाब से आपको एक साल में 10716 रूपए ब्याज के तौर पर मिलते है।

हर महीने 500 रूपए 5 साल के लिए करेंगे तो कितने रूपए मिलेंगे?

अगर आप केवल 500 रूपए का निवेश हर महीने डाकघर की रिकरिंग डिपाजिट स्कीम (RD) में करना चाहते है तो आपको ब्याज दर वही मिलने वाली है जो आपको ऊपर हमने बताई है। इसके साथ में 5 साल में आपका कुल निवेश जो होगा वो होगा 30 हजार रूपए का और आपको इस पर डाकघर की तरफ से 5498 रूपए का ब्याज दिया जायेगा।

X