NFLSPICE (जिसे आगे “NFLSPICE” / “हम” / “हमें” / “हमारा” के रूप में संदर्भित किया जाएगा) हमारी तथ्यों की जाँच वाली निति में वेबसाइट पर प्रकाशित सभी सामग्री को उच्च और बेहतर गुणवत्ता को बरक़रार रखने के लिए बनाई है। हमारा यही मानना है की सही पत्रकारिता केवल न्यायसंगत और निष्पक्ष रिपोर्टिंग के जरिये ही हो सकती है और ऐसी के जरिये जनता का पूर्ण विश्वास अर्जित किया जा सकता है।

हमारी पूरी टीम हर खबर की सत्यता के साथ में जाँच करती है और सटीकता के साथ में सभी ख़बरों को प्रकाशित करने के लिए पूरी तरह से पर्तिबद्ध है। हम केवल सटीकता पर ही फोकस नहीं करते बल्कि इसके साथ ही खबर निष्पक्ष हो और समय पर सही जानकारी आप सभी तक पहुँचाना भी हमारा पहला उद्देस्य है। हर खबर को पूरी ईमानदारी के साथ में तैयार करना, उसकी जाँच करना, खबर से जुड़े सभी तथ्यों को आपके सामने रखना और खबर प्रकाशित करने से पहले सभी और से पूर्ण सावधानी रखना भी हमारी जिमेदारी है जिसको हमारी टीम के द्वारा निभाया जा रहा है।

खबर को सोर्स और उसकी सत्यता : एनएफएल स्पाइस न्यूज़ पर प्रकाशित सभी ख़बरें प्रमाणित सोर्स से प्राप्त की गई होती है जो की ठोस सबूतों के आधार पर तैयार की जाती है। जरुरत होने पर हम अपनी ख़बरों को उस सोर्स से भी जोड़ने का पूरा प्रयास करते है। खबर को उसके मूल सोर्स के साथ में जोड़ना पत्रकारिता का पहला उद्देस्य होता है।

खबर के दावों का सत्यापन करना : किसी भी खबर में किये गए दावों, किसी भी अधिकारी या फिर व्यक्ति के द्वारा किया गए दावों का पूरी तरह से सत्यापन किया जाने के बाद में ही खबर को प्रकाशित किया जाता है। हम ऐसे दावों को सही नहीं मानते जो सत्यता की कसौटी पर खरें नहीं उतरते और अफवाह फ़ैलाने का काम करते है। ऐसे दावों को हम अलग से विवरण के साथ में प्रकाशित करते है। पाठकों को पूरी तरह से पारदर्शी को सत्य ख़बरों से ही रूबरू करवाना हमारा पूर्ण उद्देस्य है।

खबर के लिए उत्तरदायित्व : हम जब भी किसी खबर को प्रकाशित करते है तो उसमे कोई भी मानविक गलती हो सकती है लेकिन जैसे ही हमे गलती का पता लगता है तो हम उसको भूल सुधार के साथ में फिर से प्रकशित करते है ताकि पाठकों के बीच में भ्रम पैसा ना हो और अपनी प्रकाशित जानकारी की सटीकता के साथ में खड़े रहते है।

पाठकों का योगदान : जब भी पाठक हमारी वेबसाइट पर ख़बरों को पढ़ते है और अगर उनके कोई भी त्रुटि नजर आती है तो वे हमे हमारे आधिकारिक ईमेल nflspice@gmail.com के माध्यम से अशुद्धियों या त्रुटियों की रिपोर्ट कर सकते है। अशुद्धियों या त्रुटियों की रिपोर्ट करने पर हम तुरंत प्रभाव से उनको सुधरने का प्रयास करते है और साथ में अलग से मार्क भी करते है की यहाँ पर पहले गलती थी जिसको सुधारा गया है।

हमारी टीम की सबसे बड़ी जिम्मेदारी हमारी सभी खबरों की रिपोर्टिंग, लेखन और तथ्य-जांच करना है और यह एक ऐसी प्रक्रिया है जो कई स्तरों पर कठोर जांच के के अंतर्गत आती है। इसमें एक मजबूत आंतरिक तथ्य-जांच प्रक्रिया को हमने शामिल किया है जिसमे हर खबर पर पहले कड़ी मेहनत की जाती है और फिर प्रमाणिकता के साथ में उसे प्रकाशित किया जाता है।

हमारी सामग्री के लिए स्रोत की जानकारी : हमारी वेबसाइट पर प्रकशित किसी भी खबर की कम से कम दो सोर्स से सत्यापन का काम किया जाता है ताकि खबर को सत्यता बरकरार रह सके। इसके अलावा खबर लिखी जाने के बाद में उसको क्रॉस चेक किया जाता है की उसमे कोई त्रुटि तो नहीं है। जहाँ जरुरत होती है वहां पर हम खबर का दस्तावेजी साक्ष्य तलाश करते है और उसको जनता के सामने रखने का प्रयास करते है।

एनएफएल स्पाइस पर खबरों की सटीकता, उसकी जवाबदेही और जनता का विस्वास सबसे जरुरी है और इसको प्राथमिकता दी जाती है। इसलिए हम ये सुनिश्चित करते है की ऊपर उल्लिखित सिद्धांतों के अनुरूप सबसे विश्वसनीय और सटीक जानकारी जनता तक पहुंचे जा सके जिसमे जनता का भी सहयोग होता है। फिर भी अगर किसी भी प्रकार की गलती जनता को दिखाई देती है तो वे हमे हमारे कांटेक्ट पेज के जरिये सम्पर्क कर सकते है और गलती को सुधारने का पूर्ण प्रयास किया जाता है।