Business

Post Office Scheme: डाकघर में 25 हजार जमा करने पर एक साल में कितना रिटर्न मिलेगा, ये है गणना

नई दिल्ली: डाकघर हमेशा से निवेश के लिए लोगों का सबसे पसंदीदा जगहों में से एक हैं क्योंकि इसमें निवेश के बाद में लोगों को अपने पैसे के डूबने का डर नहीं होता है और मच्योरिटी पर अच्छे खासे रिटर्न की पूरी गारंटी भी होती है। अब नए साल की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में अगर आप डाकघर में 25 हजार रूपए से अपना निवेश शुरू करेंगे तो आपको कितना पैसा वापस मिलेगा इसके बारे में आज गणना करके आपको बता रहे है।

डाकघर की रिकरिंग डिपाजिट स्कीम (RD) में पैसा निवेश करने पर सबसे अधिक लाभ ग्राहकों को मिलने लग रहा है इसलिए इस स्कीम में निवेश पर आपको कितना पैसा वापस मिलता है और कितना फायदा आपको होने वाला है इसका हिसाब किताब भी देखेंगे। रिकरिंग डिपाजिट स्कीम (RD) में ग्राहकों को सबसे जायदा ब्याज मिलने लग रहा है और यही कारण है की लोगों की इस स्कीम में निवेश करने की रूचि और बढ़ गई है।

रिकरिंग डिपाजिट स्कीम में 25 हजार जमा पर कितना मिलेगा

अगर आप निवेश करने का प्लान कर रहे है तो सबसे पहले तो आपको बता दें की रिकरिंग डिपाजिट स्कीम (RD) जो भी भारतीय डाकघर के द्वारा संचालित की जा रही है इसमें निवेश करना आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। इसके साथ ही इसमें निवेश करने की सिमा 5 साल भी निर्धारित है। इस स्कीम में आप 1 साल या फिर 3 साल के निवेश का ऑप्शन का चुनाव भी कर सकते है।

डाकघर की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में 5 साल के बाद में आपको आपका पैसा वापस दे दिया जाता है। अगर आप 25 हजार रूपए का निवेश कर रहे है तो आपको बता दें की डाकघर की तरफ से आपको इस पैसे पर 6.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज की दर दी जाती है। एक साल के निवेश पर डाकघर की तरफ से आपको 1650 रूपए ब्याज के रूप मि दिया जाता है। यानि की एक साल के निवेश के बाद में आपको डाकघर की तरफ से 26650 रूपए रिटर्न के रूप में वापस किये जाते है जो की काफी बेहतरीन सौदा आपके लिए होने वाला है।

25 हजार हर महीने जमा करने पर एक साल में इतना मिलेगा

डाकघर में हर महीने के लिए अगर आप 25 हजार रूपए का निवेश शुरू कर देते है तो फिर आपको एक साल में कितना पैसा डाकघर की तरफ से रिटर्न के समय में दिया जाएगा इसकी गणना अगर हम करें तो सबसे पहले आपको ये जानना होगा की हर महीने 25 हजार के हिसाब से एक साल में आपका कुल निवेश 3 लाख रूपए का हो जाता है। और इस आपसे पर आपको डाकघर ब्याज देगा। 6.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर की कैलकुलेशन इसमें होने वाली है।

साढ़े छह फीसदी सालाना के हिसाब से 3 लाख रूपए पर डाकघर आपको एक साल के निवेश करने पर 10716 रूपए का केवल ब्याज देता है और आपके द्वारा निवेश की गई राशि के साथ में कुल रिटर्न की बात करें तो आपको डाकघर की तरफ से 310716 रूपए वापस मिलेंगे।

हर महीने 500 रूपए जमा करने पर 5 साल में इतना मिलेगा

इसके साथ ही अगर आप हर महीने 500 रूपए डाकघर की रिकरिंग डिपाजिट स्कीम (RD) में 500 रूपए जमा करना चाहते है तो आपको 5 साल में कितना मिलने वाला है इसका भी हिसाब आपको बता देते है। आपका कुल निवेश 5 साल में 30 हजार रूपए का हो जायेगा और आपको 5498 रूपए डाकघर की तरफ से इसमें ब्याज दिया जायेगा।

Vinod Yadav

I am Vinod Yadav, and I have been involved in news content writing for the past four years. Since May 2023, I have been associated with nflspice.com, where I have been consistently working on delivering news content. News writing is an art, and the most important aspect of this art is the ability to convey news accurately. I am constantly striving to refine this skill and enhance my writing.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button