जारी हुए आज के पेट्रोल डीज़ल ओर CNG Gas के रेट, जाने आपके शहर का लेटेस्ट प्राइस

Petrol Diesel CNG Price: भारतीय ऑयल कंपनियों की तरफ से सुबह सुबह आज का पेट्रोल और डीजल का रेट जारी किया गया है। आपको बता दें कि देश में रोजाना सुबह ये रेट जारी किए जाते है ओर जो सीएनजी गैस के रेट है वो भी सामने आ चुके है। देखिए देश में आज कौन से शहर में किस रेट में मिलेगा ये फ्यूल।
दिल्ली में आज पेट्रोल का रेट ₹94.77 प्रति लीटर हो गया है। दिल्ली में डीजल का आज रेट ₹87.67 प्रति लीटर पर हो गया है।
मुंबई में आज पेट्रोल ₹103.68 प्रति लीटर हो चुका है तो वहां पर डीजल का रेट अब ₹90.20 प्रति लीटर हो गया है।
चेन्नई में भी आज के पेट्रोल डीज़ल के रेट जारी हो चुके है ओर चेन्नई में आज एक लीटर पेट्रोल ₹100.80 में मिलेगा ओर चेन्नई में एक लीटर डीजल ₹92.39 में मिलने वाला है।
कोलकाता में भी पेट्रोल के रेट जारी हो गए है ओर वहां आज 1 लीटर पेट्रोल ₹105.01 में मिलेगा। डीजल का रेट आज कोलकाता में ₹91.82 प्रति लीटर हो चुका है।
गुरुग्राम में आज 1 लीटर पेट्रोल की कीमत ₹94.91 प्रति लीटर है ओर गुरुग्राम में 1 लीटर डीजल ₹87.77 में मिलेगा।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज 1 लीटर पेट्रोल ₹104.72 ओर जयपुर में डीजल का आज का रेट ₹90.21 प्रति लीटर जारी हुआ है।
यूपी के लखनऊ में पेट्रोल ₹94.68 प्रति लीटर ओर डीजल का रेट ₹87.80 प्रति लीटर जारी हुआ है।
दिल्ली एनसीआर में सीएनजी गैस का रेट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ओर उसके आसपास के इलाके में आज सीएनजी गैस का रेट कल से कुछ अलग देखने को नहीं मिला है। दिल्ली में आज 1 किलोग्राम सीएनजी गैस ₹76.09 पर है।
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में आज CNG Gas का रेट ₹83.12 प्रति किलोग्राम हुआ है।
नोएडा में आज एक किलोग्राम सीएनजी का रेट ₹84.70 प्रति किलोग्राम हो चुका है तो वहीं यूपी के ही मेरठ में आज 1 किलोग्राम सीएनजी का रेट ₹86.08 पर है।
उधर हरियाणा के रेवाड़ी, कैथल ओर करनाल में आज 1 किलोग्राम सीएनजी का रेट ₹84.43 पर आ गया है।
बात अगर राजस्थान के अजमेर, पाली ओर राजसमंद की करें तो वहां पर आज एक किलोग्राम सीएनजी ₹86.94 पर है।
यूपी के गाजियाबाद में आज 1 किलो CNG Gas ₹84.70 में ग्राहकों को मिलने वाली है।
ये थे आज के पेट्रोल, डीजल ओर सीएनजी गैस के रेट जो कि तेल कंपनियों की तरफ से जारी किए जाते है। अगर आप इन रेट के बारे में ओर अधिक जानकारी लेना चाहते है तो आप इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है या फिर सीएनजी के रेट के लिए इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर आज के सीएनजी के रेट की जानकारी ले सकते है।