हर महीने 50 हजार कमाई वाला बिज़नेस घर से करें शुरू, कम लागत में होगा अधिक मुनाफा
आज के समय में बिज़नेस करके ही आप आगे बढ़ सकते है क्योंकि बड़े बुजुर्गों ने कहा है की नौकरी से आप केवल नौकर ही बनकर रह जाते है। खैर कहावते कभी कभी सच साबित होती है और ये सच है की बिज़नेस आपके जीवन को एक नै दिशा देता है। आज आपको एक यूनिक बिज़नेस के बारे में हम बताने जा रहे है जिससे आप आसानी से हर महीने हजारों की कमाई कर सकते है।

अगर आप अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते है और वो भी कम लागत में तो आज के आर्टिकल में आपके लिए बहुत ही बेहतरीन बिज़नेस आईडिया हम लेकर आये है। ये बिज़नेस आप अपने घर से ही शुरू कर सकते है और इसमें शुरुआत करने के लिए आपको अधिक तामझाम की जरुरत भी नहीं पड़ने वाली है।
आज के समय में अचार का बिज़नेस बहतु तेजी के साथ में फैलने वाला बिज़नेस बन चूका है और इसकी जरुरत हर घर में होने लगी है। इसके साथ ही अगर आप किसी भी रेस्टोरेंट पर भी जाते है तो वहां पर भी आपको खाने के साथ में अचार जरूर मिलेगा। आइये जानते है की कैसे आप कम लागत में अपने घर से ही इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।
क्यों है आज के समय में अचार का बिज़नेस मुनाफे का सौदा
देखिये जैसे जैसे समय आगे बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे जनसँख्या में भी बढ़ौतरी हो रही है और ऐसी के साथ में रोजमर्रा की चीजों की डिमांड भी बढ़ जाती है। मौजूदा समय की अगर बात करें तो अचार सभी लोगों की प्राथमिकता बन चूका है और खाने के साथ में सभी को अचार की जरुरत हो रही है।
जब डिमाडं अधिक होने लगी है तो जाहिर सी बात है की इसका बिज़नेस भी काफी तेजी के साथ में ऊपर जायेगा। आज गावं देहात हो गया फिर शहर हो सभी जगह पर इसकी डिमांड काफी अधिक है। हर होटल में, ढाबे पर और रेस्टोरेंट में हर थाली में खाने के साथ में अचार परोसा जाता है। यही वजह है की आप अगर अपने घर से भी इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आपको काफी अच्छा खासा मुनाफा इसमें मिल सकता है।
कैसे शुरू करना है अचार का बिज़नेस?
अचार कई तरह के मार्किट में उपलब्ध होते है और लोगों की पसंद भी अलग अलग होती है। आप अपने बिज़नेस की शुरुआत में दो से तीन वैराइटी के चार रख सकते है और जैसे जैसे आपका बिज़नेस आगे बढ़ेगा तो आप और भी कई प्रकार के अचार इसमें शामिल कर सकते है। इस समय सबसे अधिक डिमांड मिर्ची, आम और मिक्स अचार की रहती है जिसको लोग खाना सबसे अधिक पसंद करते है।
आप इन तीनों वैराइटी के साथ में अपने बिज़नेस को शुरू कर सकते है। अचार के बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको बाजार से केवल कच्चा माल लेकर आना है जिसमे तेल, मसाले और मिर्ची, कच्चे आम या फिर मिक्स अचार की सामग्री आदि शामिल है। इसके अलावा आपको मसालों की पिसाई के लिए एक अच्छी सी मिक्सी का प्रबंध भी करना होगा।
कहां करें अचार की सप्लाई
आपको अपने बिज़नेस की शुरुआत में अपने आसपास के गावं या फिर अपने क्षेत्र के ढाबों और होटलों पर इसकी सप्लाई देनी है। शुरुआत छोटे स्तर से करना ही सही रहता है क्योंकि शुरुआत में आपको अनुभव भी अधिक नहीं रहता है। इसलिए आपके पास में जितने भी होटल है या फिर ढाबे है उन पर आपको जाकर के बताना होगा की आपका अचार कैसे अच्छा है और अगर हो सके तो आप उनको कुछ छूट भी दे सकते है।
इसके अलावा आपको अपने आसपास के लोगों को भी अपने अचार की सप्लाई देनी होगी क्योंकि अगर आसपास में आपका अचार फेमस होता है तो उन्ही लोगों से बात धीरे धीरे आगे तक जाती है और समय के साथ में आपका ये बिज़नेस काफी तेजी के साथ में पुरे इलाके में फैलने लग जायेगा।
अचार के बिज़नेस में कितनी कमाई हों सकती है?
देखिये आप जब इस बिज़नेस की शुरुआत करते है तो आपको हो सकता है की अधिक कमाई ना हो लेकिन जैसे जैसे अआप्की बिक्री बढ़ेगी तो आपकी कमाई भी बढ़ जाती है। जब भी आप मार्किट से सामग्री लेकर के अचार को तैयार करते है तो उसमे आपकी जो कुल लागत होती है उस पर आपको 50 फीसदी तक की बचत आसानी मिल जाती है।
उदाहरण के लिए अगर आपका मिर्ची का एक किलोग्राम अचार बनाने का खर्चा अगर 70 रूपए आता है तो आपको इस पर 70 रूपए की बचत भी होती है क्योंकि आप इसको 150 रूपए प्रति किलो में आसानी से बाजार में बिक्री कर सकते है। आप शुरुआत में अपने बिज़नेस को तगड़ी ग्रोथ देने के लिए रेट को और भी कम रख सकते है।
अचार के लिए सामग्री कहां से खरीदें
सिंपल सी बात है की अगर आप फुटकर में इसकी खरीदारी करेंगे तो आपको अधिक बचत नहीं आने वाली है इसलिए आपको थोक मंडी से इसकी खरीदारी करनी है। जो सूखे मसाले होते है उनको आप अधिक मात्रा में थोक के भाव में खरीद सकते है क्योंकि इसमें आपको सस्ते में ये सब मसाले मिल जायेंगे जिससे अआप्की कॉस्ट कम हो जाएगी।
इसके अलावा जो अन्य सामान है जैसे हरी मिर्ची लेनी है, कच्चे आम लेने है या फिर मिक्स अचार के लिए अन्य चीजें लेनी है ये आप मंडी से सीधे ताज़ा ताज़ा खरीद सकते है और इनका उपयोग कर सकते है। ये भी आप थोक मंडी में जाकर ही खरीदें क्योंकि वहां पर आपको रेट काफी अच्छे मिल जायेंगे और इससे भी आपकी कुल लागत में कमी आती है। ध्यान रहे की बिज़नेस में एक पैसा भी अगर कहीं से बचत होने के चांस है तो उसको बचाना ही समझदारी होती है।