नई दिल्ली: जब निवेश की बात आती है तो हम हमेशा एक ऐसी जगह का चुनाव करते हैं जहाँ पर हमारे द्वारा निवेश किया गया पैसा भी सुरक्षित रहे और साथ में रिटर्न भी अच्छा खासा मिल सके। ऐसे में हम या तो डाकघर की तरफ जाते है या फिर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ जाते है। इन दोनों पर निवेश के समय लोग सबसे ज्यादा भरोसा करते है।

अब बात ये आती है की इन दोनों में से निवेश करने पर कौन सबसे अधिक ब्याज देता है। क्योंकि हम जब निवेश करते है तो हमारा एक ही मकसद होता है और वो है पैसा। और पैसा दोनों में से हमें कौन ज्यादा देने वाला है। चलिए इस आर्टिकल में जानते है की आखिर इन दोनों में से हमे निवेश के बाद में सबसे ज्यादा पैसा कौन देने वाला है।

Post Office RD Scheme में ब्याज दर

डाकघर में अगर आप निवेश कर रहे है तो सबसे पहले आपको बता दें की डाकघर में निवेश पर ब्याज की दरों में कुछ इजाफा किया गया है। पहले डाकघर में RD Scheme में निवेश करने पर ग्राहकों को 6.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर दो जाती थी लेकिन अब इसको बढाकर 6.7 फीसदी के हिसाब से ग्राहकों को दिया जा रहा है।

डाकघर की RD Scheme में आप निवेश कर रहे है तो आपको ये भी ध्यान रखना होता है की इसमें RD Scheme में निवेश 5 साल के लिए करना होता है यानि की आप 5 साल के बाद में ही अपना रिटर्न प्रॉफिट के साथ में हासिल कर सकते है।

SBI Bank RD Scheme में ब्याज दर

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की RD Scheme में अगर आप निवेश कर रहे है तो आपको बता दें की इसमें डाकघर की तरफ 5 साल की RD Scheme तो होती ही है साथ में आप 1 साल, 2 साल या फिर 3 साल के लिए भी अपने पैसे को निवेश कर सकते है। अब SBI RD Scheme में आपको समय के हिसाब से अलग अलग ब्याज दर दी जाती है।

SBI RD Scheme में अगर आप 1 साल के लिए निवेश करते है तो आपको 6.80 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है और 2 साल की SBI RD Scheme में भी इतना ही है। इसके अलावा अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो आपको इसमें 7.30 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाता है।

3 साल के लिए SBI RD Scheme में निवेश करने पर आपको 7 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाता है और सीनियर सिटीजन को 7.50 फीसदी के हिसाब से मिलता है। 5 साल की SBI RD Scheme पर आपको 6.50 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है।

Post Office RD Scheme और SBI RD Scheme कौन बेहतर है?

आप निवेश कर रहे है और ये फैसला नहीं ले पा रहे है की किस्मे आपको निवेश करना चाहिए तो आपको बता दें की आपको ब्याज दर के हिसाब से तो डाकघर में निवेश करना चाहिए लेकिन अगर आप 5 साल के लिए कर रहे है तो फिर डाकघर की ऊपर जाना आपके लिए फायदेमंद रहने वाला है।

बाकि कम समय के लिए अगर आप निवेश कर रहे है तो आपको SBI RD Scheme में ही जाना चाहिए क्योंकि डाकघर में आपको इस तरह का विकल्प नहीं मिलेगा। फिर भी आपको एन एफ एल स्पाइस की तरफ से यही सलाह देंगे की निवेश करने से पहले एक बार डाकघर और SBI दोनों में जाकर आपको निवेश के समय की ब्याज दरों के बारे में जानकारी लेनी चाहिए और उसके बाद निवेश के बारे में सोचना चाहिए।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *