IMD Weather Bihar : बिहार में आंधी बारिश का अलर्ट, तेज हवाओ के साथ झंझावात की संभावना

Bihar Weather : नए सिस्टम के सक्रिय होने के कारण 8 मई तक बिहार के अलग अलग हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश की गतिविधिया दर्ज की जा सकती है। आंधी बारिश एवं झंझावात के आसार बने हुए है। मौसम विभाग पटना के मुताबिक बिहार के अलग अलग हिस्सों में मौसम में बदलाव के साथ तापमान में गिरावट आएगी। पिछले कुछ दिनों से तेज गर्मी के कारण आमजन परेशां था लेकिन अब मौसम में बदलाव के साथ तापमान में गिरावट का दौर जारी है। जिससे लू एवं गर्मी से लोगो को राहत मिलने वाली है। नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण बिहार समेत देश के अन्य राज्यों में भी 7 मई तक बारिश की गतिविधिया लगातार जारी रहने वाली है।
बिहार में आगामी दिनों के लिए मौसम
IMD के मुताबिक बिहार राज्य में आगामी 8 मई तक तेज हवाओ के साथ अंधड़ एवं बारिश की गतिविधिया अलग अलग हिस्सों में दर्ज की जा सकती है। बिहार में 8 मई के दौरान चम्पारण, बांका, जमुई, पूर्णिया, मधेपुरा, सुपौल, मधबनी, सीतामढ़ी, मुज्जफरनगर, दरभंगा, समस्तीपुर, कटिहार, किशनगंज समेटर अन्य कई जिलों में 50 से 60 की स्पीड से तेज हवाओ के चलने की संभावना है। जिससे अंधड़ के साथ बारिश एवं कुछ हिस्सों में वज्रपात की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने 8 मई को बिहार के 24 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है।
4 से 5 मई को मौसम कैसा होगा
बिहार राज्य में 4 से 5 मई के दौरान मौसम अधिकांश हिस्सों में बादलो के आवाजाही के साथ बारिश एवं तेज हवाओ का रुख बना रहेगा। मौसम विभाग पटना के मुताबिक बिहार के चम्पारण, रोहतास, गया, बांका, नालंदा, सरन, दरभंगा, सहरसा, खगरिया समेत अधिकांश हिस्सों में मौसम में बदलाव होंगे। यहाँ पर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि आगामी 24 घंटो के दौरान बिहार के चम्पारण, जमुई, नवादा, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, बक्सर, भोजपुर, किशनगंज क्षेत्र में बारिश एवं तेज हवाओ की गतिविधिया अलग अलग स्थानों पर हो सकती है।