MBBS के बाद इंटर्नशिप के लिए कौन-कौन से अस्पतालों में प्लेसमेंट होते हैं? जाने पूरी डिटेल

नई दिल्ली, 4 मई 2025: अगर आप मेडिकल की पढाई कर रहे है और आगे चलकर एक MBBS Doctor बनना चाहते है या फिर आप इसकी इंटरनशिप कैसे की जाती है इसकी जानकारी लेना चाहते है तो आप इस आर्टिकल में इसको लेकर पूरी जानकारी लेने जा रहे है।
MBBS के बाद इंटर्नशिप
MBBS के बाद इंटर्नशिप के लिए मेडिकल कॉलेज जिसमे आप पढाई करते है उसी से सम्बंधित हॉस्पिटल में की जाती है और ये मेडिकल कॉलेज आपको अपने सम्बंधित हॉस्पिटल में ही आपको इंटर्नशिप के लिए भेजते है। देश के जितने भी मेडिकल कॉलेज है जिनमे सरकारी और प्राइवेट दोनों शामिल है उन सभी के अपने अपने अस्पताल होते है और उन्ही में इंटर्नशिप करवाई जाती है।
अगर आप विदेश से अपनी MBBS की पढाई पूरी करके भारत में आ रहे है तो फिर आपको भारत में NMC (नेशनल मेडिकल कमीशन) द्वारा मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल में इंटेर्नशिप करनी होती है। मौजूदा समय में देश में NMC (नेशनल मेडिकल कमीशन) द्वारा मान्यता प्राप्त 670 से अधिक हॉस्पिटल है जिनमे आप अपनी इंटर्नशिप कर सकते है। इसके अलावा आप इनकी सूचि को NMC की वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते है।
दिल्ली में कुछ प्रमुख अस्पताल
- डीडीयू अस्पताल (142 सीट)
- ईएसआई अस्पताल बसईदारापुर (70 सीट)
- हिंदू राव अस्पताल (150 सीट)
- उत्तर रेलवे अस्पताल (40 सीट)
- आरएमएल अस्पताल (30 सीट)
- बत्रा अस्पताल (20 सीट)
- सर गंगा राम अस्पताल (30 सीट)
दोस्तों इसके अलावा देश के हर राज्य में मेडिकल कॉलेज और उससे सम्बंधित हॉस्पिटल की अपनी अलग अलग व्यवस्था की गई होती है इसलिए अपने अपने राज्य के हिसाब से ही आपको MBBS के बाद में इंटर्नशिप करनी होती है और भारत से बाहर से MBBS करके आने वाले छात्रों के लिए भी कई सरकारी, प्राइवेट, रेलवे और सैन्य अस्पताल उपलब्ध हैं है जिनमे इंटर्नशिप करवाई जाती है।
अगर आप राज्यों के हिसाब से या फिर देश के किसी भी क्षेत्र के लिए MBBS के बारे में या फिर उसकी इंटर्नशिप के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते है तो इसके लिए आपको उस राज्य की मेडिकल काउंसिल या NMC की वेबसाइट पर जाकर के डिटेल चेक जरूर करनी चाहिए क्योंकि वहां आपको सभी कॉलेज की और हॉस्पिटल की जानकारी डिटेल में मिलेगी।