नई दिल्ली, 28 जून 2025: साउथ सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म Kannappa ने रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। विष्णु मंचू की इस माइथोलॉजिकल एक्शन ड्रामा फिल्म ने 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी और दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म में प्रभास, अक्षय कुमार और मोहनलाल जैसे सितारों की मौजूदगी ने इसे और खास बना दिया। आइए जानते हैं इसकी पहले दिन की कमाई और दर्शकों की प्रतिक्रिया।
इसको भी पढ़ें: Hariyali Teej 2025: Hariyali Teej is celebrated in Sawan, know the date, auspicious time and easy method of worship!
पहले दिन की बॉक्स ऑफिस कमाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Kannappa ने पहले दिन भारत में करीब 9 करोड़ रुपये की नेट कमाई की। तेलुगु वर्जन ने सबसे ज्यादा 55.89% ऑक्यूपेंसी के साथ 10 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी वर्जन में भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन तेलुगु क्षेत्रों में यह सबसे ज्यादा पसंद की गई। ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने लगभग 13-18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसमें ओवरसीज से 2 करोड़ रुपये शामिल हैं।
दर्शकों का उत्साह और स्टार पावर
फिल्म की कहानी एक शिकारी की भगवान शिव के प्रति भक्ति पर आधारित है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। खासकर दूसरा हाफ और क्लाइमेक्स दर्शकों को खूब पसंद आया। प्रभास का रुद्रा के किरदार में दमदार कैमियो और अक्षय कुमार का भगवान शिव के रोल में डेब्यू चर्चा का विषय बना। सोशल मीडिया पर फैंस इसे “शिव भक्तों के लिए खास” बता रहे हैं।
क्या टूटेगा रिकॉर्ड?
200 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म को हिट होने के लिए 180-200 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी। पहले दिन की कमाई को देखते हुए वीकेंड में इसके कलेक्शन में उछाल की उम्मीद है। हालांकि, काजोल की Maa और ब्रैड पिट की F1 से टक्कर के बावजूद Kannappa ने बाजी मारी।