RBI Big Action: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने तीन सहकारी बैंकों पर सख्त कार्रवाई की है। इन बैंकों पर कुछ समय के लिए कारोबार करने पर रोक लगा दी गई है। RBI की तरफ से ये कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि इन तीनों बैंकों की तरफ से नियमों का पालन नहीं किया गया है और आपकी जानकारी के लिए बता दें की इससे पहले भी RBI कई बैंकों पर इस प्रकार की कार्यवाही करता रहा है। आइये जानते है की कौन कौन से बैंक पर ये कार्यवाही की गई है और आपको इस कार्यवाही से क्या असर होने वाला है।
इसको भी पढ़ें: Shubman Gill created history in Birmingham Test: beat Kohli with double century, broke many records!
कौन से बैंकों पर हुई कार्रवाई?
RBI ने जिन तीन बैंकों पर कार्यवाही की है उनसे दिल्ली के इनोवेटिव को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड, गुवाहाटी के द इंडस्ट्रियल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, और मुंबई के द सहकारी बैंक लिमिटेड शामिल है और इन्ही पर रिज़र्व बैंक ने प्रतिबंध लगाए हैं। इन बैंकों ने RBI के नियमों का उल्लंघन किया जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
क्या है प्रतिबंध लगाया गया है?
इन बैंकों को अगले 6 महीने तक नए कारोबार करने की इजाजत नहीं होगी। हालांकि बैंकों का लाइसेंस रद्द नहीं किया गया है। RBI ने साफ किया कि यह केवल अस्थायी प्रतिबंध हैं और स्थिति सुधरने पर इन्हें हटाया जा सकता है। ग्राहकों को अपने खातों से पैसे निकालने की सीमा तय की गई है जिसके चलते कुछ परेशानी हो सकती है।
इसको भी पढ़ें: Shubman Gill’s explosive batting defeated England, Akash Deep became the game-changer!
ग्राहकों पर इसका क्या असर?
RBI के इस एक्शन के बाद में इन बैंकों के ग्राहकों पर थोड़ा बहुत असर पड़ेगा। इस कार्यवाही के चलते ग्राहक अपने खातों से सीमित राशि ही निकाल पाएंगे और ये बैंक नए लोन देने या निवेश करने में सक्षम नहीं होंगे जिसका असर ग्राहकों पर होना लाजमी है। इसके अलावा मौजूदा लेन-देन और समझौते पहले की तरह चलते रहेंगे जिससे ग्राहकों को रहत मिलने वाली है।
क्यों हुई यह कार्रवाई?
RBI ने इन बैंकों की वित्तीय स्थिति और नियमों के पालन में खामियों को देखते हुए यह कदम उठाया है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि वह इन बैंकों की स्थिति की समीक्षा करेगा और जरूरी दिशा-निर्देश जारी करेगा। अगर आप इन बैंकों के ग्राहक हैं तो घबराएं नहीं। अपने खाते की स्थिति जांचें और जरूरी जानकारी के लिए बैंक से संपर्क करें। RBI ने भरोसा दिलाया है कि यह कार्रवाई ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखकर की गई है।