Sukanya Samriddhi Yojana - सरकार की तरफ से देश की बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) को शुरू करके बहुत ही शानदार कार्य किया है क्योंकि इस स्कीम में निवेश करने के बाद में बेटियों के भविष्य की चिंता करने की जरुरत नहीं है। 21 साल के बाद में बेटियों को भर भर के सरकार की तरफ से पैसा दिया जाता है। बेटियों की शादी और पढाई लिखे का पूरा खर्चा इस योजना में निवेश किये गए पैसे से आसानी की साथ में पूरा होता है। जो माता पिता अपनी बेटी के भविष्य के लिए चिंता करते है उनके लिए से स्कीम वरदान से कम नहीं है। आज के समय में सभी अभिभावकों को अपनी बेटी के नाम से सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में खाता खुलवाकर निवेश जरूर करना चाहिए क्योंकि ये आने वाले समय में उनकी बेटी के भविष्य को सुनहरा करने का काम करती है। चलिए जानते है की इस स्कीम में कैसे निवेश होता है और क्या क्या इसकी प्रक्रिया है।
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana)
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) की शुरुआत भारत की केंद्र सरकार की तरफ से की गई है ताकि देश की सभी बेटियों को उनके भविष्य के लिए अपने पैरों पर खड़ा करने का काम किया जा सके। सरकार की तरफग से बेटियों को इस स्कीम में निवेश करने के बाद में 8 फीसदी से भी अधिक की ब्याज दर के साथ में रिटर्न का लाभ दिया जा रहा है। सभी माता पिता अपनी बेटी के लिए अपनी हर महीने की कमाई से छोटी छोटी बचत करके आसानी से एक बड़ा फंड अपनी बेटी के नाम से जुटा सकते है। इस स्कीम की सबसे अच्छी बात ये है की इसमें आप केवल 250 रूपए सालाना से अपनी बेटी के लिए निवेश शुरू कर सकते है। अधिकतम निवेश की 1 लाख 50 हजार रूपए सालाना की सीमा भी निर्धारित की गई है।
कितने समय के लिए करना होगा निवेश
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में आप अपनी बेटी के खाते में 15 साल के लिए निवेश करते है और इस स्कीम की मच्योरिटी की अवधी 21 साल की है। यानि की आपको केवल 15 साल के निवेश पर 21 साल का लाभ दिया जाता है। सरकार की इस योजना का लाभ मौजूदा समय में देश के लाखों परिवारों ने अपनी बेटियों को दिया हुआ है और उनके नाम से निवेश करके उनके भविष्य को सुनहरा करने का काम किया है। आप भी अपनी बेटी के नाम से इसमें आसानी से निवेश शुरू कर सकते है। इस स्कीम में 5 साल के निवेश के बाद में आपको बेटी के बीमार होने की स्थिति में कुछ पैसे निकलने की भी सुविधा का लाभ सरकार की तरफ से दिया जाता है। इसके अलावा बेटी जब 18 साल की होती है तब भी आप उनकी उच्च शिक्षा के लिए इस स्कीम में किये गए कुल निवेश का 50 फीसदी तक निकलकर अपनी बेटी को अच्छे से पढाई करवा सकते है। बाकि के पैसे ब्याज के साथ में 21 साल की अवधी के बाद में बिटिया कको दिए जाते है।
मिलता है मोटा ब्याज
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में सरकार की तरफ से बेटियों को तगड़े ब्याज का लाभ भी दिया जा रहा है है जिसके कारण मच्योरिटी पर मिलने वाले पैसे में भी बढ़ौतरी हो जाती है। इस स्कीम में निवेश करने पर सरकार की तरफ से मौजूदा समय में 8.2 फीसदी कि दर से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है।
69,27,578 रुपये कैसे मिलेंगे
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) खाते से आप अपनी बेटी को तगड़ा लाभ दिलवाना चाहते है तो आप्कोसी हिसाब से इस स्कीम में निवेश भी करना होगा। आपको बता दें की इस स्कीम में अगर आप हर महीने 12 हजार 500 रूपए का निवेश पानी बेटी के नाम से करते है और 15 साल की अवधी के लिए ये निवेश लगातार होता है तो फिर आपकी बेटी को भारी भरकम रकम मिलती है। 15 साल के निवेश में आपकी तरफ से इस स्कीम में कुल 22,50,000 रुपये अपनी बेटी के नाम से सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के खाते में जमा किये जाते है। इस पैसे पर फिर 21 साल पुरे होने के बाद में 8.2 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाता है। इस ब्याज दर के हिसाब से 21 साल के बाद में कुल ब्याज 46,77,578 रुपये बनता है और मच्योरिटी पर कुल 69,27,578 रुपये का लाभ बिटिया को सरकार की तरफ से दिया जाता है।