Ekchokho.com 🇮🇳

Post Office FD में 50 हजार 5 साल के लिए जमा करने पर कितना रिटर्न मिलता है, जाने नई ब्याज दर के साथ गणना

Published on:

How much return do you get by depositing 50 thousand in Post Office FD for 5 years, know the calculation with the new interest rate
Follow Us

Post Office Fixed Deposit Scheme – डाकघर की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में मिल रही ब्याज दर काफी अधिक है और इस ब्याज दर के साथ में आपको अपने आने वाले भविष्य के लिए एक मोटा फंड जमा करने में काफी आसानी हो जाती है। डाकघर की बचत योजना में निवेश करने पर आपको एक सुरक्षित निवेश मिलने के साथ साथ में मच्योरिटी पर पूरा पैसा रिटर्न की गारंटी दी मिलती है।

डाकघर की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए पैसे को निवेश कर सकते है लेकिन इन सभी समय अवधियों में आपको ब्याज दर अलग अलग मिलती है। सबसे अधिक ब्याज दर की बात करने तो आपको 5 साल के निवेश पर मिलने वाली है। चलिए जानते है की अगर आपने पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम में 50 हजार रूपए को 5 साल के लिए जमा कर दिया है तो फिर आपको कितना पैसा रिटर्न के समय में मिलने वाला है।

पोस्ट ऑफिस FD Scheme में ब्याज दर

डाकघर की तरफ से अपनी Post Office Fixed Deposit Scheme में ग्राहकों को 5 साल की अवधी के लिए निवेश करने पर 7.5 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है। इसके अलावा बाकि की समय अवधी में आपको कम ब्याज दर दी जाती है।

Post Office FD Scheme में निवेश कैसे होता है

डाकघर की इस बचत योजना में निवेश करना बहुत ही आसान है और देश का कोई भी नागरिक अपने पैसे को डाकघर में जाकर निवेश कर सकता है। निवेश के लिए आपको डाकघर की इस स्कीम में अपना खाता खुलवाना होता है और उसके बाद ही आप इसमें निवेश कर सकते है।

निवेश के नियम और शर्तें

डाकघर की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करना चाहते है तो आपकी आयु 18 वर्ष कम से कम होनी जरुरी है और इसके अलावा आप भारत के नागरिक होने चाहिए। स्कीम में आप 1000 रूपए से अपना निवेश कर सकते है। इसके अलावा अधिकतम आप कितना भी पैसा इस स्कीम में निवेश कर सकते है।

50 हजार के 5 साल के निवेश पर कितना मिलेगा

पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 50 हजार रूपए को 5 साल की अवधी के लिए निवेश करने पर आपको 7.5 फीसद की दर से ब्याज का लाभ मिलता है। 5 साल की अवधी पूरी होने के बाद में डाकघर की तरफ से आपको ₹72,497 का रिटर्न दिया जाता है जिसमे ₹22,497 ब्याज का पैसा होता है और बाकि आपके द्वारा निवेश की गई राशि होती है।

X