भारत सरकार की तरफ से आज के समय में बहुत सारी योजनाओं को चलाया जा रहा है जिनमे कुछ योजना किसानों के लिए है तो कुछ योजना युवा वर्ग के लिए है। इसके अलावा व्यापारियों के ऋण लाभ के लिए भी अलग से योजना चलाई जा रही है। ऐसी तरह से एक योजना देश की बेटियों के आने वाले भविष्य को सुनहरा करने के लिए भी सरकार ने एक योजना को चलाया हुआ है। सरकार की इस स्कीम में निवेश करने पर बेटियों को 8.2 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है और साथ में बेटी जब 21 साल की होती है तो वो लखपति बन जाएगी। स्कीम में निवेश करने की आयु अधिकतम 10 साल सरकार की तरफ से निर्धारित की गई है। चलिए जानते है बेटियों के लिए चलाई जा रही इस स्कीम के बारे में डिटेल में -
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY Scheme)
भारत सरकार की तरफ से एक स्कीम चलाई जा रही है जिसका नाम है बेटी बचाओ बेटी पढाई और इस योजना के अंतर्गत ही सर्कार की तरफ से सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) की शुरुआत करके चलाया जा रहा है। इस समय ये योजना यानि सुकन्या समृद्धि योजना (SSY Scheme) पुरे भारत में सबसे बेहतरीन योजनाओं में से है जिसमे बेटियों को काफी मोटा पैसा निवेश के बाद में मिलता है। पोस्ट ऑफिस की इस योजना में अगर आपने अपनी बेटी के नाम से खाता खुलवाया है तो आपको सरकार की तरफ से इनकम टैक्स में भी छूटदी जाती है। योजना में निवेश के बाद में आपको 1.50 लाख रुपये तक के निवेश पर छूट मिलती है। इसके अलावा मच्योरिटी पर बेटी को मिलने वाली राशि भी आयकर के दायरे से बाहर की गई है।
सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samriddhi Account) कैसे खुलवायें
अगर आप बेटी के नाम से इस योजना में निवेश करना चाहते है तो आपको इसके लिए डाकघर में जाकर योजना में बेटी के नाम से खाता खुलवाना होगा। आपको बता दें की बेटी की अधिकतम आयु 10 साल होने तक ही आप इस योजना में खाता खुलवा सकते है और इससे अधिक आयु की बेटी के नाम से खाता नहीं खुलवाया जा सकता। योजना में आपको एक साल में कम से कम 250 रूपए का निवेश करना जरुरी है और अधिकतम एक साल में आप 1 लाख 50 हजार रूपए का निवेश इस स्कीम में कर सकते है। इसके अलावा परिवार में दो बेटियों को ही योजना का लाभ सरकार देती है। स्कीम में आपको 15 साल की अवधी के लिए निवेश करना होता है और मच्योरिटी अवधी 21 साल की होती है।
21 साल की उम्र में मिलेंगे पुरे 69 लाख
सरकार की तरफ से इस योजना की मच्योरिटी पर बेटी को 69 लाख रूपए तक का लाभ दिया जाता है। इसके लिए आपको इस स्कीम में सालाना 1 लाख 50 हजार रूपए का निवेश करना होगा। इस निवेश के बाद में आपकी तरफ से 15 साल में कुल ₹22,50,000 इस स्कीम में जमा किये जाते है। इस राशि पर बेटी को सरकार की तरफ से 8.2 फीसदी की दर से गणना करके लाभ प्रदान किया जाता है। 21 साल जब स्कीम को पुरे हो जाते है तो बेटी को डाकघर की तरफ से ₹69,27,578 रिटर्न दिया जाता है जिसमे ₹46,77,578 केवल ब्याज से होने वाली कमाई होती है। अगर आप 2024 में बेटी के नाम से ये खाता खुलवाते है और निवेश शुरू करते है तो साल 2045 में बेटी को मच्योरिटी का लाभ मिलेगा।