home page

डाकघर में निवेश करने आप जुटा सकते है ₹14,27,315 का एक बड़ा फंड, इस स्कीम में करना होगा निवेश

 | 
डाकघर में निवेश करने आप जुटा सकते है ₹14,27,315 का एक बड़ा फंड, इस स्कीम में करना होगा निवेश
Post Office Recurring Deposit Scheme - डाकघर की तरफ से चलाई जा रही अपनी बचत योजनाओं में आवर्ती जमा खाता योजना या फिर रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम को सबसे बेहतरीन योजना माना जाता है क्योंकि इस स्कीम में आप हर महीने अपनी मर्जी के अनुसार पैसा निवेश कर सकते है और साथ में आपको निवेश की गई राशि पर ब्याज दर भी अधिक दी जाती है। जो लोग छोटी मोटी नौकरी करते है उनके लिए भी और जो लोग बड़े पदों पर रहकर नौकरी कर रहे है उनके लिए भी ये स्कीम काफी अच्छी साबित हो रही है क्योंकि वे सभी अपनी हर महीने की तनख्वाह में से कुछ हिस्सा इस स्कीम में निवेश करते है तो आपने वाले समय में वे अपने और परिवार के भविष्य को आर्थिक रूप से मजबूत कर सकते है। डाकघर की आरडी स्कीम में निवेश कैसे किया जाता है और इस स्कीम में कितना ब्याज मिलता है इसको लेकर आर्टिकल में आपको डिटेल में बताने वाले है। साथ में आपको ये भी बतायेंगे की कितना पैसा निवेश करने पर आपको कितना रिटर्न मिलने वाला है।

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में निवेश के नियम

सबसे पहले तो आपको ये जानना बहुत जरुरी है की इस स्कीम में निवेश करने के लिए कौन कौन से नियम बनाये गए है। देखिये डाकघर की तरफ से इस स्कीम में आयु सिमा को निर्धारित किया हुआ है। आपका भारत का नागरिक होना जरुरी है और साथ में आपकी आयु 18 वर्ष या फिर इससे अधिक होनी चाहिए। हालांकि इस स्कीम में बच्चों के नाम से भी आप खाता खुलवा सकते है लेकिन अपने बच्चों के खाते को अभिभावकों के द्वारा ही मैनेज किया जाने वाला है। डाकघर की इस स्कीम में न्यूनतम आप एक महीने में 500 रूपए का निवेश कर सकते है। इसके अलावा अधिकतम की सिमा नहीं है इसलिए अधिकतम आप हर महीने कितना भी बड़ा अमाउंट इस स्कीम में निवेश कर सकते है। योजना में निवेश करने की अवधी 5 साल की निर्धारित की गई है इसलिए आपने निवेश करने के बाद में आपको 5 साल की अवधी के बाद में रिटर्न का लाभ दिया जाता है। हर महीने आपको एक निश्चित अमाउंट का भुगतान करना होता है और अगर किसी महीने में आप भुगतान नहीं करते है तो अगली क़िस्त के समय में आपको पिछली क़िस्त का भी भुगतान करना होगा जिसमे आपको 1 रूपए प्रति 100 रूपए का जुर्माना भी जमा करना होगा।

आरडी स्कीम में निवेश कैसे करेंगे?

अगर आप डाकघर की आरडी स्कीम में निवेश करना चाहते है तो आपको इसके लिए डाकघर में जाना होगा और वहां जाकर के इस स्कीम में अपना खाता खुलवाना होगा। खाता खुलवाने के लिए आपको डाकघर में आरडी स्कीम का फार्म भरकर देना होगा जिसके साथ में आपको अपने आधार कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र और पैन कार्ड की फोटोकॉपी को भी लगाना होगा। खाता खुलवाने के बाद में आपको ये सुनिश्चित करना होगा की इस स्कीम में आप हर महीने कितना रूपया जमा करने वाले है क्योंकि आप जो निर्धारित करेंगे उस राशि को आपको आने वाले 5 साल तक हर महीने जमा करना होगा। इसलिए इसको सोच विचार कर और अपनी आर्थिक हालात को देखते हुए ही निर्धारित करना चाहिए। आपके द्वारा निर्धारित की गई राशि की पहली क़िस्त आपको खाता खुलवाने के समय में ही निवेश करनी होगी।

₹14,27,315 का फंड कैसे एकत्रित होगा?

डाकघर की आरडी स्कीम में निवेश करने के बाद में आप कैसे ₹14,27,315 का एक बड़ा फंड जुटा सकते है इसकी गणना करते है। देखिये इस स्कीम में डाकघर की तरफ से आपको निवेश करने के बाद में 6.7 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है। इन ब्याज दरों में समय समय पर बदलाव भी होते है लेकिन अभी जो ब्याज दर मिल रही है वो आपको 31 दिसम्बर 2024 तक मिलती रहने वाली है। आपको डाकघर की आरडी स्कीम में हर महीने ₹20,000 का निवेश करना होगा और ये निवेश आपको हर महीने के हिसाब से आने वाले 5 साल तक जारी रखना होगा। 5 सालों में आपकी तरफ से इस स्कीम में कुल ₹12,00,000 का निवेश किया जाता है। इस पर ब्याज दर आपको काफी तगड़ी मिलती है जिसके चलते आपको 5 साल की अवधी पूरी होने के बाद में डाकघर की और से कुल ₹14,27,315 रिटर्न मिल जाता है। इसमें आपके निवेश की राशि को अगर अलग कर दिया जाता है तो भी आपको सीधे तौर पर ₹2,27,315 केवल ब्याज से होने वाली कमाई के मिल जाते है।