SBI PPF Scheme में हर महीने 5000 डालने पर 15 साल में कितना पैसा मिलेगा, जाने पूरी कैलकुलेशन
Nov 8, 2024, 11:22 IST
|
State Bank PPF Scheme - भारतीय स्टेट बैंक की अपनी बचत योजनाओं में निवेश करने का मजा ही कुछ और है। आपको अधिक ब्याज दर मिलती है और साथ में आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित भी रहता है। इसके अलावा आप जी भी पैसा एसबीआई बैंक की बचत योजना में निवेश करते है उसका पूरा रिटर्न आपको समय पर मिलता है। स्टेट बैंक की तरफ से अपनी पीपीएफ स्कीम (Public Provident Fund) में निवेश करने पर भी काफी अच्छी ब्याज दरों के साथ में ग्राहकों को रिटर्न दिया जा रहा है। असल में पीपीएफ स्कीम को भारत सरकार की और से संचालित किया जा रहा है जिसमे ब्याज दरों पर पूरा कण्ट्रोल भारत सरकार का होता है। इसलिए इस समय भारत सरकार की और से जो ब्याज दर ग्राहकों को पीपीएफ स्कीम में दी जा रही है वो काफी अच्छी है। पीपीएफ स्कीम में अगर आप हर महीने 5000 रूपए का निवेश करते है तो आपको 15 साल की अवधी पूरी होने के बाद में कितना पैसा वापस मिलने वाला है इसकी पूरी गणना आज के इस खबर में हम करने वाले है। इसके अलावा आपको इस स्कीम में एसबीआई बैंक के जरिये कैसे निवेश करना है इसकी भी जानकारी हम देने वाले है।
पीपीआफ स्कीम में सरकार कितना ब्याज दे रही है
वैसे तो भारत सरकार समय समय पर ब्याज दरों में बदलाव करती रहती है और इसके इतिहास पर एक नजर डालें तो पिछले तो इनमे काफी बदलाव हुआ है। मौजूदा ब्याज दरों से भी ज्यादा ब्याज दर पहले मिला करती थी। जनवरी से मार्च 2019 की अगर बात करें तो ग्राहकों को इस स्कीम में 8 फीसदी ब्याज दर दी जा रही थी वहीं मौजूदा समय में अक्टूबर से दिसम्बर 2024 के लिए 7.1 फीसदी ब्याज दर दी जा रही है। पिछले 6 सालों में कई बार पीपीएफ स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव हुए है और ब्याज दर ऊपर निचे होती रही है। देखिये पिछले 5 साल में कितना अंतर किया गया है ब्याज दरों में -- अप्रैल से जून 2019 में : 8.0 फीसदी
- जनवरी से मार्च 2020 में : 7.90 फीसदी
- जनवरी से मार्च 2021 में : 7.10 फीसदी
- जनवरी से मार्च 2022 में : 7.10 फीसदी
- जनवरी से मार्च 2023 में : 7.10 फीसदी
- जनवरी से मार्च 2024 में : 7.10 फीसदी