Ekchokho.com 🇮🇳

SBI की तगड़ी बचत योजना, निवेश पर मिलेगा 20.60 लाख रिटर्न, केवल 400 दिन में

Updated on:

SBI 400 Days Amrit Kalash FD Scheme
Follow Us

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से ग्राहकों को अपने खास बचत योजना में काफी तगड़ा रिटर्न दिया जा रहा है। अगर आप अपने फ्यूचर को लेकर सजग है ओर आर्थिक रूप से आने वाले समय को सक्षम करना चाहते है तो आपको SBI की इस योजना में जरूरत निवेश करना चाहिए।

एसबीआई की ये खास एफडी स्कीम आपको केवल 400 दिन में ही रिटर्न देती है और आपका निवेश का पैसा इसमें पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस स्कीम में निवेश करने के केवल 4 दिन बाकि बचे है क्योंकि बैंक की और से इसको 31 मार्च को बंद कर दिया जायेगा। आइये ये स्कीम बंद हो इससे पहले आपको इसकी जानकारी दे देते है ताकि समय रहते आप इसका लाभ ले पाओ।

SBI 400 Days Amrit Kalash FD Scheme

भारतीय स्टेट बैंक की ये एफडी स्कीम एक स्पेशल अवधी वाली एफडी स्कीम है जिसमे केवल 400 दिन के लिए ही पैसे को निवेश किया जाता है। इसके अलावा इसमें कम से कम 1000 रूपए का आप निवेश कर सकते हो और अधिकतम इसमें 2 करोड़ रूपए तक निवेश किया जा सकता है।

अमृत कलश एफडी स्कीम में ग्राहकों को काफी अच्छा ब्याज भी दिया जा रहा है। इस एफडी स्कीम में अगर कोई साधारण नागरिक निवेश करता है तो उसको बैंक की तरफ से 7.10 प्रतिशत ब्याज का लाभ दिया जाता है। इसके अलावा अगर सीनियर सिटीजन इसमें निवेश करता है तो उसको 7.60 प्रतिशत ब्याज मिलता है।

निवेश के नियम और प्रक्रिया की जानकारी

एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम में भारत का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है बशर्ते उसकी आयु 18 साला या फिर इससे अधिक की है तो और साथ में इसमें केवल 400 दिन के लिए ही पैसे का निवेश किया जाता है और इसके बाद में आपको मच्योरिटी का लाभ मिल जाता है।

इसमें निवेश करने के लिए दो तरीके है जिसमे पहला आप घर बैठे ही SBI Internet banking या फिर Mobile banking के जरिये निवेश कर सकते है जो की काफी आसान भी है। इसमें आपके पास अगर सेविंग खाता है तो ही ऑनलाइन निवेश हो सकता है क्योंकि बिना सेविंग खाते के आप इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस नहीं कर पाएंगे।

दूसरा ऑफलाइन वाला तरीका है जिसमे आपको केवल डाकघर में जाना है और वहां पर फॉर्म भरकर उसके साथ में अपने जरुरी डॉक्यूमेंट लगाने है ओट निवेश की राशि के साथ में ये जमा कर देने है। बैंक अधिकारी आपका अमृत कलश एफडी स्कीम में खाता खोलकर उसमे निवेश शुरू करने में आपकी सहायता करेंगे।

रिटर्न की गणना – इतना पैसा मिलेगा

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की इस एफडी स्कीम में आप अगर निवेश कर रहे है तो आपको कितना रिटर्न मिलेगा इसकी गणना करके आपको बताते है। हम यहां पर 1000 रूपए से लेकर के 20 लाख तक के निवेश की गणना करने वाले है। आपको आम नागरिक और सीनियर सिटीजन को जितना रिटर्न मिलेगा इसकी जानकारी यहां मिल जाएगी और इसके अनुसार आप भी अपने निवेश का प्लान कर सकते है –

निवेश राशि (₹) सामान्य नागरिक ब्याज दर (7.10%) मैच्योरिटी राशि (₹) वरिष्ठ नागरिक ब्याज दर (7.60%) मैच्योरिटी राशि (₹)
1,000 7.10% 1,028 7.60% 1,030
5,000 7.10% 5,142 7.60% 5,152
20,000 7.10% 20,567 7.60% 20,606
50,000 7.10% 51,419 7.60% 51,521
1,00,000 7.10% 1,02,837 7.60% 1,02,900
5,00,000 7.10% 5,14,187 7.60% 5,15,003
10,00,000 7.10% 10,28,374 7.60% 10,30,006
15,00,000 7.10% 15,42,561 7.60% 15,45,008
20,00,000 7.10% 20,56,747 7.60% 20,60,011


एसबीआई की इस स्कीम में काफी अच्छा रिटर्न लाभ ग्राहकों को मिलता है। इस स्कीम में केवल 4 दिन तक ही आप निवेश कर पाएंगे क्योंकि 31 मार्च के बाद में इस योजना में निवेश स्वीकार नहीं किया जायेगा। केवल 31 मार्च तक जिन लोगों ने निवेश किया होगा उनका निवेश स्वीकार किया जायेगा।

X