Ekchokho.com 🇮🇳

पोस्ट ऑफिस में हर महीने 800 का निवेश करने पर 5 साल में कितना फंड मिलेगा, देखें गणना

Published on:

Post Office RD Scheme D
Follow Us

Post Office RD Scheme – अपने आने वाले समय के लिए पैसा जमा करना है या फिर आगे चलकर अपना घर बनाने का काम या फिर बच्चों की अच्छी पढाई और उनकी शादी करनी है तो आपको अभी से प्लानिंग करके चलना पड़ेगा क्योंकि अगर अभी से पैसा जमा नहीं किया तो आगे चलकर आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है।

निवेश एक ऐसा रास्ता है जिसके जरिये आप आने वाले समय के लिए एक दिन काफी बड़ा फंड आसानी से एकत्रित कर सकते है और इसमें आपको अधिक सोचने की भी जरुरत नहीं है। आज के समय में देश की सभी वित्तीय संस्थाएं लोगों को अलग अलग लाभ वाली बचत योजनाओं में निवेश करने का अवसर दे रही है जिसमे आप निवेश करके अपने सभी सपनों को आसानी से पूरा कर सकते है।

डाकघर में भी आपको कई बचत योजनाएं देखने को मिलेंगी जिनमे आप पैसे को निवेश करके अच्छा खासा ब्याज ले सकते है। अब बात आती है की नौकरी करने वाले लोगों के लिए डाकघर की कौन सी स्कीम सही रहेगी जिसमे हर महीने निवेश किया जा सके तो इसका जवाब है डाकघर की रेकरिंग डिपोसिट स्कीम जिसमे आप आसानी से हर महीने छोटा छोटा निवेश कर सकते है।

ब्याज दर और निवेश के नियम (Interest Rate and Rules)

डाकघर की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में आपको 6.7 फीसदी सालाना ब्याज दर का लाभ दिया जाता है जो की 31 मार्च 2025 तक के लिए लागु है। डाकघर की ये बचत योजना भारत सरकार समर्थित योजना है इसलिए इसमें निवेश करने के बाद में आपका पैसा सुरक्षित रहता है। इसके अलावा आपको समय पर रिटर्न की भी पूरी गारंटी दी जाती है।

इस स्कीम में आप केवल 100 रूपए से भी निवेश को शुरू कर सकते है। अधिकतम निवेश इस योजना में आप कितना भी कर सकते है जिसकी कोई भी लिमिट नहीं लगाई गई है। योजना में निवेश करने के लिए आपका भारत का नागरिक होना जरुरी है और साथ में आपकी आयु भी 18 साल की या फिर इससे अधिक होनी जरुरी है।

निवेश कैसे करें

डाकघर की इस बचत योजना में निवेश करने के लिए आपको डाकघर में या फिर इसकी किसी भी ब्रांच में जाना होगा और वहां पर आपको फॉर्म भरकर अपना खाता इस स्कीम में खुलवाना होगा। आपको कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट भी इसके साथ में देने होंगे जो खाता खुलवाने के लिए जरुरी है।

  • आधार कार्ड जरुरी है
  • पैन कार्ड भी देना होगा
  • स्थाई निवास का प्रमाण पत्र
  • हाल ही के पासपोर्ट साइज के फोटो

कितना रिटर्न मिलेगा इसमें निवेश करने पर?

डाकघर की आरडी स्कीम में निवेश करने के बाद में आपको 6.7 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ मिलत है। इसमें अगर आप हर महीने 800 रूपए का निवेश अगर करते है तो आपका एक साल का निवेश इस योजना में 9600 रूपए का हो जाता है। आपको 5 साल तक ये निवेश करना है इसलिए 5 साल में आपका कुल निवेश ₹57,600 का होगा और आपको 5 साल के बाद में डाकघर की तरफ से ₹70,969 रिटर्न दिया जायेगा जिसमे ₹13,369 ब्याज होता है और बाकि का आपने जो निवेश किया था वो पैसा होता है।

1500 महीना निवेश करेंगे तो कितना रिटर्न मिलेगा?

इस योजना में अगर आप 1500 महीना निवेश करते है तो आपका 5 साल का कुल निवेश इस योजना में ₹1,08,000 का होने वाला है। इसमें ब्याज आपको वही 6.7 फीसदी सालाना मिलेगा और आपको 5 साल पुरे होने के बाद में ₹1,33,068 रिटर्न मिलेगा जिसमे ₹25,068 ब्याज होता है और बाकि का आपके जरिये निवेश किया गया पैसा होता है।

3 हजार महीने का निवेश करने पर रिटर्न

डाकघर की आरडी स्कीम में आपने अगर हर महीने 3 हजार का निवेश शुरू किया है तो आपका एक साल का निवेश 36 हजार का होगा और 5 साल में आपका कुल निवेश ₹2,16,000 का हो जायेगा। इसमें आपको 5 साल के बाद में ₹2,66,132 रिटर्न मिलेगा जिसमे ₹50,132 ब्याज होता है और बाकि का आपका निवेश किया हुआ पैसा होता है।

किन लोगों के लिए सही है ये स्कीम

डाकघर की आरडी स्कीम एक माध्यम अवधी वाली बचत योजना है जिसमे आप हर महीने केवल 100 रूपए से भी निवेश की शुरुआत कर सकते है। ये स्कीम नौकरीपेशा लोगों के लिए बहुत फायदे वाली साबित होती है क्योंकि वे लोग अपने हर महीने की सैलरी या फिर कमाई से आसानी से छोटी छोटी बचत को इसमें जमा कर सकते है और 5 साल के बाद में एक बड़ा अमाउंट उनके हाथ में आ जाता है। अधिक जानकारी के लिए आप पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के इस स्कीम के बारे में डिटेल में जानकारी ले सकते है।

X