Ekchokho.com 🇮🇳

हरियाणा में बनेगी 10 नई IMT, जल्द जगह का होगा चुनाव, सीएम सैनी ने दी जानकारी

Published on:

Follow Us

Rewari, Haryana (NFLSpice News): हरियाणा प्रदेश में 10 नए औद्योगिक मॉडल टाऊन (IMT) बसाई जाएंगी जिसमें बड़े बड़े उद्योग स्थापित किए जायेंगे। इससे प्रदेश में रोजगार के नए नए अवसर पैदा होगा और प्रदेश के निवासियों को इसका लाभ मिलेगा। इसको लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी दी।

14 दिन में मिलेगी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC)

मुख्यमंत्री जी ने बताया कि कोई भी कारोबारी अगर प्रदेश में अपना उद्योग स्थापित करना चाहता है तो उसको NOC केवल 14 दिन के दी जायेगी। हम किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने देंगे। सीएम सैनी ने बताया कि कोई भी इन्वेस्टर अगर आवेदन देता है तो उसको सभी दस्तावेज केवल 14 दिन के ही उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है है।

10 नए IMT (Industrial Model Town) बसाए जायेंगे

सैनी जी ने आगे बताया कि सरकार जल्द ही प्रदेश में अलग अलग जगहों पर 10 नए औद्योगिक मॉडल टाऊन को बसाने का काम करने जा रही है ओर जल्द ही इसके लिए जगहों को भी चिन्हित किया जायेगा। प्रदेश में नए नए उद्योग स्थापित किए जायेंगे और सभी इनवेस्टर्स को सिंगल विंडो के जरिए जल्द सभी एनओसी केवल 14 दिन में ही दी जाएगी।

उन्होंने आगे बताया कि किसी आवेदन पर अगर ऑब्जेक्शन लग जाता है तो उसके लिए हमने 30 दिन का समय रखा है ओर इस अवधि में सभी ऑब्जेक्शन का निपटारा किया जाएगा तथा इसके बाद जल्द से जल्द एनओसी जारी कर दी जाएगी।

प्रदेश में नौकरियों की नहीं होगी कमी

नए औद्योगिक शहर बसने से प्रदेश के युवाओं को दूसरे प्रदेशों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और रोजगार के अवसर मिलेंगे। इससे कोई भी युवा बेरोजगार नहीं रहेगा। आपको बता दें कि इस समय हरियाणा के गुरुग्राम में ओर रेवाड़ी के बवाल में पहले से ही आईएमटी मौजूद है जिनमें लाखों युवाओं को नौकरी मिली हुई है। नए आईएमटी आने से बहुत बड़े स्तर पर नई नौकरी के अवसर पैदा होंगे और प्रदेश में बेरोज़गारी खत्म होगी।

X