Post Office Scheme – आजकल हर कोई अपने भविष्य के लिए सुरक्षित निवेश की तलाश में रहता है ताकि आने वाले समय के लिए एक बड़ा फंड एकत्रित किया जा सके और अपने परिवार के सभी सपनों को पूरा किया जा सके। अगर आप भी छोटी-छोटी रकम बचाकर बड़ा फंड बनाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकती है।
आप हर महीने थोड़ा थोड़ा पैसा निवेश करके एक दिन काफी मोटा पैसा अपने भविष्य के लिए जमा कर सकते है जो आपके बहुत काम आने वाला है। आइये आपको इस स्कीम की सभी डिटेल को बताते है की कैसे आपको निवेश करना है और निवेश के बाद में आपको क्या क्या लाभ मिलने वाले है।
PPF स्कीम क्या है और इसमें क्या लाभ मिलते हैं?
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) भारत सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली एक लम्बी अवधी वाली बचत योजना है जो भारत सरकार की तरफ से 1968 में शुरू की गई थी। इस स्कीम को इसलिए शुरू किया था ताकि लोग अपनी छोटी छोटी बचत करना शुरू कर सके और साथ में निवेश के सहारे लोगों को आयकर में भी छूट मिल सके। इस स्कीम में पैसे को निवेश करना एक सुरक्षित निवेश माना जाता है क्योंकि ये स्कीम भारत सरकार की सर्मथित स्कीम है।
इस स्कीम में निवेश करने के आपको कई लाभ मिलते है। आपको PPF निवेश पर सेक्शन 80C के तहत सालाना ₹1.5 लाख तक टैक्स छूट मिलती है। इसके अलावा ब्याज और मेच्योरिटी राशि भी टैक्स-फ्री होती है। आपको इस स्कीम में निवेश करने पर एक लम्बी अवधी की बचत करने का मौका मिलता है।
इसके अलावा आपको र्तमान में (2025 की पहली तिमाही में) PPF पर 7.1% वार्षिक ब्याज मिलता है जो हर तिमाही में सरकार द्वारा संशोधित होता है। आपको इस स्कीम में निवेश करने के 3 साल से 6 साल के बीच में लोन का लाभ भी मिल सकता है और आप आंशिक निकासी भी कर सकते है।
PPF स्कीम में कौन कौन निवेश कर सकते है?
भारत सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस बचत योजना में केवल भारतीय नागरिक (रेजिडेंट इंडियन्स) ही निवेश कर सकते है। गैर-निवासी भारतीय (NRIs) नया PPF अकाउंट नहीं खोल सकते लेकिन अगर उन्होंने रेजिडेंट रहते हुए अकाउंट खोला है तो मेच्योरिटी तक अपने उस खाते को जारी रख सकते हैं।
माता-पिता या कानूनी अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों के नाम पर भी PPF अकाउंट खोल सकते हैं जिसमे बच्चे की आयु 10 वर्ष या फिर इससे अधिक होनी जरुरी है। इस बचत योजना में कोई भी हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) अपना खाता नहीं खुलवा सकते और साथ ही किसी भी व्यक्ति को इस स्कीम में जॉइंट खाता खुलवाने या फिर एक से अधिक खाते खुलवाने की अनुमति नहीं है।
PPF Yojana में निवेश कैसे किया जाता है?
अगर आप इस योजना में निवेश करना चाहते है तो आपको बता दें की इसमें खाता खुलवाना और निवेश करना बहुत ही आसान है और आप देश की किसी भी अधिकृत बैंक जैसे SBI, PNB, Bank of Baroda, ICICI आदि में जाकर के या फिर Post Office में जाकर के खाता खुलवा सकते है। इसके अलावा कई बैंक ऑनलाइन इस स्कीम में निवेश करने की सुविधा भी देते है।
PPF खाता खुलवाने के लिए आपको PPF अकाउंट ओपनिंग फॉर्म (फॉर्म 1) भरना होता है और उसके साथ में आपको कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट भी जमा करने होते है। आप एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम ₹500 और अधिकतम ₹1.5 लाख तक निवेश कर सकते हैं। यह रकम लंपसम या 12 किस्तों में जमा की जा सकती है। आपको निचे दिए गये डॉक्यूमेंट इस योजना में खाता खुलवाने के लिए देने जरुरी है।
- अपनी पहचान का प्रमाण पत्र देना होगा जिसमे आप आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट आदि दे सकते है।
- अपना स्थाई पते का प्रमाण पत्र आपको देना होगा जिसमे बिजली बिल, राशन कार्ड या बैंक स्टेटमेंट आप दे सकते है।
- आपको अपने पासपोर्ट साइज के फोटो देने होंगे।
- इसके अलावा PAN कार्ड (टैक्स छूट के लिए जरूरी) भी आपको देना होगा।
- अगर आप अपने इस खाते में किसी को नॉमिनी बना चाहते है तो आपको नॉमिनी डिटेल्स भी देनी होगी।
हर महीने ₹1,700 का निवेश करने पर मेच्योरिटी पर कितना पैसा मिलता है?
अगर आप पीपीएफ स्कीम में हर महीने केवल ₹1,700 निवेश करते हैं तो आपका एक साल का कुल निवेश इस योजना में ₹20,400 (₹1,700 x 12) हो जायेगा और आपको इस योजना में 15 साल तक निवेश करना है इसलिए 15 साल में आपको कुल निवेश ₹3,06,000 का होगा। इस पर आपको 7.1% ब्याज दिया जाता है।
7.1% की दर से चक्रवृद्धि ब्याज के साथ आपको मच्योरिटी पर ₹5.36 लाख रूपए मिलने वाले है जो कोई ब्याज दरों में बदलाव के बाद बदल भी सकते है। इस योजना में ब्याज हर महीने की 5वीं तारीख से महीने के अंत तक के न्यूनतम बैलेंस पर कैलकुलेट किया जाता है।
ये योजना किन लोगों के लिए सही है?
भारत सरकार की तरफ से चलाई जा रही पीपीएफ स्कीम उन लोगों के लिए बहुत ही अच्छी है जो लोग सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न चाहते हैं। इसके साथ ही जो लोग लंबी अवधि में रिटायरमेंट के लिए फंड जमा करना चाहते हैं उन लोगों के लिए भी ये स्कीम बहुत ही लाभकारी साबित हो रही है। अगर आप निवेश करके निवेश के जरिये ही टैक्स में बचत करना चाहते है तो भी ये स्कीम आपके बहुत काम आने वाली है।
आखिर में दो शब्द
PPF एक ऐसी स्कीम है जो सुरक्षा, टैक्स लाभ और लंबी अवधि के लिए एक बड़े फंड को एकत्रित करने का मौका आप सभी को देती है इसलिए आप अगर अपने भविष्य के लिए पैसे जमा करना चाहते है तो आपको इस स्कीम में निवेश जरुरी करना चाहिए। निवेश करने से पहले आपको अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर करनी चाहिए क्योंकि किसी भी स्कीम में निवेश करने से पहले आपको उसकी पूरी जानकारी होना जरुरी है।