अलीगढ़ – उत्तर प्रदेश (NFLSpice News): उत्तर प्रदेश में एक बहुत ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 25 वर्षीय हारिस उर्फ कट्टा अपने दोस्तों के साथ में गली में खड़ा हुआ था की तभी कुछ बाइक सवार आते है और देखते ही देखते हारिस उर्फ कट्टा पर फायरिंग कर देते है। घटना अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क क्षेत्र के भुजपुरा इलाके की है। हमलावरों ने हारिस उर्फ कट्टा की 7 हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। जैसे ही इलाके के लोगों को गोलियों की आवाज सुनाई दी तो वेमौके पर पहुंचे और घायल पड़े हारिस को पास के ही जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है। हमलावरों के गोली चलाने का वीडियो भी सामने आया है और पुलिस उसी केआधार पर अपने आगे की तहकीकात कर रही है।
⚠️ Sensitive Visual ⚠️
उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ में 25 साल के हारिस उर्फ कट्टा की 7 गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। pic.twitter.com/mzoM8msXCm— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 14, 2025
यूपी के ही मुजफ्फरनगर में भी एक और घटना हुई है जिसमे किसान नेता राकेश टिकैत बाल बाल बचे है। दरअसल किसान नेता राकेश टिकैत अपनी कार से जा रहे थे तभी अचानक उनकी कार से नीलगाय टकरा जाती है और कार दुर्घटना का शिकार हो जाती है। इस दुर्घटना में एयरबैग खुलने से टिकैत बाल-बाल बच गए। यह घटना मुजफ्फरनगर के एक हाईवे पर हुई जब टिकैत की कार के सामने अचानक नीलगाय आ गई और टकरा गई। कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। सचिन गुप्ता X पोस्ट
यूपी : मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश टिकैत की कार से नीलगाय टकराई। एयरबैग खुलने से टिकैत बाल–बाल बचे। @AnujTyagi8171 pic.twitter.com/0Nkv82DATA
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 14, 2025