---Advertisement---

आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कहां कहां हुआ है। चुटकियो में कर सकते है पता

Written By Manoj Yadav
aadhar card
---Advertisement---

आधार कार्ड ऐसा दस्तावेज है। जिसका उपयोग गवर्नमेंट स्कीम से लेकर बैंकिंग , आयकर आदि के लिए जरुरी है। आधार कार्ड के बिना ये कार्य पूर्ण नहीं हो पाते है। लेकिन अभी के समय में आधार का गलत इस्तेमाल भी होने लगा है। कही फर्जी सिम तो कही पर फर्जी लोन आदि में लोगो के आधार कार्ड का गलत उपयोग किया जाता है। जबकि वास्तविकता में इन आधार कार्ड धारको का इस मामले में कोई कनेक्शन ही नहीं होता है। ऐसे में यदि आपको भी लगता है की आपके आधार कार्ड का उपयोग गलत जगह हुआ है तो इसकी जाँच आप आसानी से कर सकते है।

पिछले 6 महीने की हिस्ट्री जान सकते है

देश में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। और इसके उपयोग की पूरी जानकारी UIDAI के पास स्टोर होती है। यदि आपको जानना है की पिछले 6 महीने में आपका आधार कार्ड कहा कहा पर इस्तेमाल हुआ है। तो आसानी से पता लगा सकते है। और समय रहते आप आधार कार्ड का गलत जगह पर उपयोग होने से रोक सकते है।

इसके लिए आपको पहले uidai.gov.in वेब पोर्टल पर जाना होगा। ये UIDAI का आधिकारिक वेबसाइट है। वेबसाइट के होमपेज पर सर्विस के विकल्प में आपको आधार कार्ड ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री का विकल्प दिया गया है। यहाँ पर आपको आधार कार्ड नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा। OTP वेरिफिकेशन के बाद आपका लॉगिन होगा। इसके बाद आपको पिछले 6 महीने के दौरान जहा जहा पर आपका आधार कार्ड उपयोग हुआ है इसकी पूर्ण जानकारी लिस्ट के रूप में मिल जाएगी ।

कहा कर सकते है शिकायत

अगर आपके आधार कार्ड का कही पर गलत उपयोग हुआ है। तो आप नजदीकी साइबर सेल में इसकी कंप्लेंट कर सकते है। इसके साथ साथ 1947 टोल फ्री नंबर या फिर https://resident.uidai.gov.in/file-complaint पर भी शिकायत कर सकते है।

आपको बता दे की फर्जी लोग आधार कार्ड के जरिये फर्जी लोन, फर्जी सिम कार्ड सहित अन्य ऐसे फर्जी कामो को अंजाम देते है। जिसकी जानकारी आपको मामला उजागर होने के बाद होती है। इसलिए सतर्कता बरतनी चाहिए। अपने दस्तावेजों को सुरक्षित रखे किसी अनजान को अपने दस्तावेज ना दे, इसके साथ मास्क्ड आधार कार्ड का उपयोग करना काफी अच्छा रहता है

डिस्क्लेमर: वेबसाइट पर दी गई बिज़नेस, बैंकिंग और अन्य योजनाओं की जानकारी केवल आपके ज्ञान को बढ़ाने मात्र के लिए है और ये किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं है। कोई भी निवेश करने से पहले आप अपने सलाहकार से सलाह जरूर करें। बाजार के जोखिमों के अधिक योजनाओं में निवेश करने से वित्तीय घाटा हो सकता है।

About Author

Manoj Yadav

पत्रकारिता का रास्ता कांटो से भरा है, सच का साथ देने वाले लोग कुछ लोगो को चुभते है लेकिन हमें सच का साथ देना पसंद है। मैंने BBA सेंट्रल यूनिवर्सिटी से किया है। बिज़नेस, फाइनेंसियल, स्पोर्ट्स फील्ड में अच्छा अनुभव भी है। NFLSPICE से पहले मैंने अन्य कई न्यूज़ वेबसाइट के लिए काम किया है। मुझे सटीक, तथ्यों के साथ जानकारी लोगो के साथ शेयर करना पसंद है।

For Feedback -nflspice@gmail.com
---Advertisement---