home page

किसान दिवस पर केंद्र सरकार के 12 बड़े फैसले, बदली अन्नदाताओ की किस्मत!

किसानो के लिए आज का दिन बहुत खास है क्योंकि आह पुरे देश में राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया गया है और सबसे बड़ी बात ये है की केंद्र सरकार की तरफ से आज के दिन किसानों के लिए 12 बड़े फैसले लिए गए है. देखिये कौन कौन से फैसले लिए है आज सरकार ने -
 | 
12 big decisions of the Central Government on Farmers Day changed the fate of farmers

NFL Spice News - National Farmer Day : आज का दिन बेहद ही खास है क्योकि पूरे देश भर में राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जा रहा है। किसान दिवस पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती के रूप में भी मनाया जाता है,क्योंकि चौधरी चरण सिंह भी देश के अन्नदाताओं की तरह ही एक किसान पृष्ठभूमि से थे l जिसकी वजह से इस दिन को राष्ट्रीय किसान दिवस की संज्ञा दी गई। इस खास मौके पर केंद्र सरकार ने चौधरी चरण सिंह को याद किया व किसानों के हित में लिए गए मुख्य 12 फैसलों को गिनाया है l 

आखिर कौन से हैं वो 12 बड़े फैसले 

1. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 3.46 लाख करोड़ रुपये के वितरण से किसानो को आर्थिक मदद मिली है l 

2. केंद्र सरकार का कृषि बजट वर्ष 2014-15 में लगभग 22 हजार करोड़ रुपये था l जो अब 5 गुना बढ़‌कर वर्ष 2024-25 में 81.22 लाख करोड़ हुआ जिससे खेती आधुनिक और किसान समृद्ध हुए।

3. किसानो को समर्पित प्रधानमंत्री-आशा योजना के अंतर्गत 35,000 करोड़ रुपये के प्रावधान से किसानों के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित किया गया।

4. ई-नाम पोर्टल पर 1410 मंडियों का पंजीकरण किया गया, जिसकी वजह से कृषि के क्षेत्र को एक नई दिशा मिली l 

5. नमो ड्रोन दीदी योजना के अंतर्गत 15,000 महिला स्वयं महायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य,वही अब तक 1000 ड्रोनो को वितरित किया गया l 

6. 24.60 करोड़ से अधिक मृदा स्वास्थ्य कार्ड के वितरण से किसानों की उपज को अधिक बढ़ावा मिला।

7. कृषि अवसंरचना कोष योजना के अंतर्गत एक लाख करोड़ रुपये के निवेश से किसानों को वित्तीय लाभ,आधुनिक कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए केंद्र सरकार की ओर से 22 करोड़ तक की ऋण गारंटी भी मिलती है l 

8. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को मिली 21.70 लाख करोड़ की आर्थिक मदद, जिसका सीधा फायदा देश के अन्नदाताओ को मिला है l 

9. सतत आय के तहत किसानों को एमएसपी के लिए लगभग 22 लाख करोड़ के प्रावधान से किसानों का वर्तमान ही नहीं बल्कि भविष्य भी उज्जवल हुआ है l 

10. 9,000 से अधिक FPO भी हुए पंजीकृत, जिससे 23 लाख किसान लाभार्थी बने l 

11. केंद्र सरकार की खास योजना जो है प्रति ड्रॉप अधिक क्रॉप से लगभग 95 लाख हेक्टेयर क्षेत्र सूक्ष्म भूमि सिंचाई के तहत कवर किया गया l 

12. मुख्य 109 उच्च उपज वाली और जलवायु-अनुकूल फसल किस्में जारी करने से किसानों का खर्च हुआ कम l 

इस खास मौके पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द मोदी ने कहा कि कई दशकों पहले, चौधरी चरण सिंह जी ने खुद देश को बदलाव के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का रास्ता दिखाया था l इसी तर्ज पर केंद्र सरकार का निरंतर प्रयास किसानों को सशक्त बनाना है,जब अन्नदाताओ की उम्मति होगी, तभी पूरे राष्ट्र की उन्नति तय है l

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now