home page

बिहार के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, फलदार पौधे लगाने के लिए मिलेगा अनुदान, ऐसे ले सकते हैं योजना का लाभ

खास बात यह है कि इस योजना का लाभ पहले आओ पहले पाव की तर्ज पर किसानों को दिया जा रहा है, योजना पिछले वर्ष से शुरू हुई थी जिसका लाभ लेने के लिए कई जिलों के करीब 55 हज़ार किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, विभाग के मुताबिक इस बार यह आवेदन और लंबे जा सकते हैं जिनकी संख्या करीब 75 हज़ार तक जाने की संभावना जताई जा रही है.
 | 
फलदार पौधे लगाने के लिए मिलेगा अनुदान
केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक लगातार किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए कोई ना कोई योजनाएं निकलती रहती हैं, जिसका लाभ उठा कर लगातार किसान अपनी खेती करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति भी धीरे-धीरे अच्छी होती जा रही है, बिहार की नीतीश सरकार भी किसानों को लेकर लगातार कई ऐसे कार्य कर रही है जिससे किसान लगातार बिहार में सशक्त और मजबूत होते जा रहे हैं

कई पौधों को लेकर दिया जाएगा अनुदान

बिहार के पूर्वी चंपारण के पौधा संरक्षण विभाग के सहायक निदेशक सुशील कुमार ने कहा की, विभाग आम, लीची और अमरूद जैसे फलों के पौधों पर दवा का छिड़काव करने के लिए किसानों को 75 % अनुदान दिया जा रहा है बता दें कि चालू वित्तीय वर्ष में डिपार्टमेंट से 51 हजार 800  फसलों पर छिड़काव का लक्ष्य प्राप्त किया गया है.

जानकारी के मुताबिक यहां मंजर के पूर्व और मंजर के बाद सहित दो छिड़काव के लिए 25100 आम, 25 हज़ार लीची और 17 सौ अमरूद के पौधों पर छिड़काव किया जाएगा, इसके लिए किसानों को आवेदन करना होगा, खास बात यह है कि इस योजना का लाभ पहले आओ पहले पाव की तर्ज पर किसानों को दिया जा रहा है, योजना पिछले वर्ष से शुरू हुई थी जिसका लाभ लेने के लिए कई जिलों के करीब 55 हज़ार किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, विभाग के मुताबिक इस बार यह आवेदन और लंबे जा सकते हैं जिनकी संख्या करीब 75 हज़ार तक जाने की संभावना जताई जा रही है.

सरकार ने चिन्हित एजेंसियों को दे रखा है छिड़काव का कार्य

जानकारी के मुताबिक किसान आम और लीची पर के बाद एक और  दूसरे पौधों के छिड़काव के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, बता दें कि किसान पौधों को किटो के प्रभाव से बचाने के लिए कीटनाशक सहित कई दवाओं का छिड़काव करा सकते हैं, इस योजना का लाभ लेने के लिए  किसान DBT Portal Online आवेदन कर सकते हैं, जिससे आप अपने पौधों में छिड़काव करवा सकते हैं 

बता दें कि एक किसान 84 आम, 56 लीची और 28 अमरूद सहित कुल 168 पेड़ पर छिड़काव का लाभ ले सकते हैं, वहीं छिड़काव के बाद JIO Tag के साथ DBT portal पर photo upload करनी होगी.आम के पेड़ पर दवा का पहला छिड़काव मंजर से पहले , जबकि दूसरा छिड़काव छोटा दाना होने पर किया जाएगा.बता दें कि दूसरे छिड़काव के लिए प्रति पेड़ 96 रुपये खर्च आएगा जिस पर 72 रुपये सहायता किसानों को देय होगा, सरकार की माने तो इस योजना को सरकार ने इसलिए शुरू किया है, ताकि नए पौधे लगाएं और ज्यादा से ज्यादा प्रदेश में हरियाली बढ़ सके.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now