CM नायब का किसानों के लिए बड़ा ऐलान , MSP पर खरीदी जाएंगी ये फसले, AAP और कांग्रेस से की अपील
NFL Spice News - MSP New Update : किसान मुआवजे को लेकर और साथ ही MSP के लिए लगातार धरना दें रहें हैं. पंजाब के किसान जहां केंद्र सरकार से फसलों की MSPकी गारंटी लेने के लिए दिल्ली कूच की जिद को लेकर बॉर्डर पर हैं. बता दें कि हरियाणा में किसानों की 24 फसलों को MSP पर खरीद की गारंटी सरकार ने दे दी है.
MSP पर पहले से 14 फसलें खरीद रही है. वहीं सरकारी एजेंसियां 10 और फसलों को MSP पर खरीदेंगी. इसको लेकर Department of Agriculture and Farmers Welfare के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने 24 फसलों की MSP पर खरीद के लिए अधिसूचना जारी कर दी है जिससे किसानों को राहत मिली है.
इसमें कौन सी फैसले होंगी शामिल
बता दें कि इसमें रागी, सोयाबीन, नाइजरसीड, कुसुम, जौ, मक्का, ज्वार, जूट, खोपरा, ग्रीष्म मूंग, धान, बाजरा, खरीफ मूंग, उर्द, अरहर, तिल, कपास, मूंगफली, गेहूं, सरसों, चना, मसूर, सूरजमुखी और गन्ना शामिल हैं. वहीं केंद्र सरकार की ओर से भारतीय खाद्य निगम (FCI), भारतीय कपास निगम (CCI), भारतीय जूट निगम (JCI), केंद्रीय भंडारण निगम (CWC), राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (NAFED), राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (NCCF) हर साल कई फसलों की खरीद करती हैं जिससे किसानों को मुनाफा होता है.
खास बात यह है कि हरियाणा में रागी, सोयाबीन, नाइजरसीड, कुसुम, जूट और खोपरा जैसी फसलें नहीं बोई जाती हैं लेकिन उसके बाद भी प्रदेश सरकार नई-नई सूचीबद्ध फसलों में शामिल किया है जिससे किसानों को सीधा फायदा होगा.
CM नायब सिंह सैनी की कांग्रेस और AAP से अपील
जानकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार ने साल 2018, 2019 2020, 2021 और 2022 में किसानों से मक्का खरीदा था. बता देंगे सरकारी एजेंटीयों ने कभी जौ नहीं खरीदा क्योंकि बाजार मूल्य आमतौर पर निर्धारित MSP से ज्यादा होता है. इसी तरह अरहर, उर्द, तिल, ज्वार की कीमतें भी MSP से ऊंची बनी हुई हैं जिसके लिए सरकार ने एक अलग से पोर्टल बना रखा है जिसका नाम है मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल
बता दें कि इस पर पंजीकृत किसानों से ही MSP पर फसलों की खरीद की जाएगी. यहां किसानों को उनकी फसलों की अच्छी कीमतें मिल जाती हैं. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा की हरियाणा में किसानों की सभी फैसले MSP पर खरीदी जा रही है. पंजाब और कांग्रेस शासित राज्यों में भी सरकार को यह निर्णय लेना चाहिए कि वह किसने की फैसले MSP पर खरीदे.