home page

मार्च महीने में करें इस सब्जी की खेती, कर लेंगे प्रति एकड़ 2 लाख से अधिक की कमाई, किसान होंगे मालामाल

 | 
apple gourd

किसान भाइयों क्या आप भी मार्च में सब्जी की खेती करना चाहते हैं, और अच्छा खासा मुनाफा कमाना चाहते हैं। तो आज हम आपको एक ऐसी सब्जी के बारे में बताने वाले है जिसकी गर्मियों में काफी डिमांड रहती है और बाजार में काफी ऊंची कीमत रहती है। दोस्तो हम जिस सब्जी की बात कर रहे हैं वह जल्दी तैयार होने वाली किस्म है। तो चली जानते है इसकी पूरी जानकारी विस्तार से 

करे मार्च में इस सब्जी की बुआई

दोस्तों मार्च महीने में सब्जी की खेती करना चाहते हैं तो खेती करने के लिए टिंडे की किस्म बहुत लाभकारी है। यह अधिक पैदावार और दिमान वाली होती है। इसकी ज्यादा डिमांड की वजह से कीमत भी काफी हाई पाई होती है। दोस्तो यह सब्जी शरीर के लिए काफी लाभकारी होती है होने वाल रोगों के प्रति  प्रतिरोधी होती है। दोस्तो इस इसकी खेती गर्म  एवं आद्र जलवायु अच्छी रहती है, ठंडी जलवायु इसकी खेती के लिए सही नहीं मानी जाती है। दोस्तो इसकी खेती किसी भी प्रकार की मिट्टी में की जाती है लेकिन हल्दी दोमट मिट्टी इसकी खेती के लिए सर्वोत्तम मानी गई है। दोस्तों टिंडे में कई प्रकार के केस में पाए जाते हैं जिसमें से फायदेमंद किम टिंडा S-48 किस्म है जो किसानों के काफी फायदा करता है।

कैसे करें टिंडा एस-48 की खेती 

किसान भाइयों अगर आप टिंडे की खेती करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने खेत को पूरा जोत कर भुरभुरा कर ले, फिर आपको अपने खेत में प्रति एकड़ 8 से 10 टन गाय के गोबर का छिड़काव करना होगा जिससे खेत की मिट्टी काफी उपजाऊ और गुणवान होती है जैसे फसल में काफी अच्छी पैदावार होती है। फिर खेत के लिए बेड तैयार करना होगा क्योंकि बीजों को गड्ढों या खालियों में बोया जा सकता है। बीज को बोने से पहले 12 से 24 घंटे के लिए पानी में भिगो दे, फिर बीजों को मिट्टी से होने वाली फंगस से बचाने के लिए कार्बेंडाजिम या थीमर का उपचार करें बेड के दोनों तरफ बीजों को 45 सेमी की दूरी और गहराई 2 से 3 सेमी रखे। फिर किसने भैया इसमें समय-समय पर आपको सिंचाई करनी होगी यह फसल करीबन 54 दिनों में पहली तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती हैं। इस टिंडे एस-48 की किस्म की पैदावार तकरीबन एक एकड़ में 72 क्विंटल की होती है जो काफी अधिक है।

कितनी होगी टिंडे की खेती से कमाई 

दोस्तों अब हम इसकी कमाई की बात करें तो आप टिंडा एस-48 किस्म की खेती करते हैं तो आपको इससे जबरदस्त कमाई हो सकती है इसकी अधिक उपज होने से आपको बहुत फायदा होने वाला है। एक एकड़ में करीबन 72 क्विंटल की पैदावार होती है जिससे एक एकड़ में आप ₹200000 की कमाई कर सकते हैं, और बाजार में करीबन यह ₹20 से लेकर ₹40 प्रति किलो के बीच में बिकती हैं। दोस्तों आपको यह भी हम बता दे कि अगर आप टिंडे की खेती करना चाहते हैं तो इसके लिए टिंडा एस-48 किस्म काफी लाभकारी होता है जिससे आप काफी अच्छा और मोटा पैसा बना सकते हैं साथ ही इसमें कई प्रकार की किस्में पाई जाती है जो हम आगे बात करेंगे। 

टिंडा की खेती के लिए उन्नत किस्म 

किसान भाइयों अगर आप टिंडा की खेती करना चाहते हैं तो जैसा हमने बताया इसमें कई प्रकार कि किस्म पाई जाती हैं, लेकिन इनमें सही किस्म का चुनाव होना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। जिसमें दोस्तों टिंडा एस 48,  टिंडा लुधियाना, पंजाब टिंडा-1, अर्का टिंडा, अन्नामलाई टिंडा, मायको टिंडा, स्वाती, बीकानेरी ग्रीन, हिसार चयन 1,  एस 22 आदि जैसे कई प्रकार की किस्में पाई जाती हैं टिंडे की फसल दोस्तों आमतौर पर दो से ढाई महीना में बनकर तैयार हो जाती है।
 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now