home page

बढ़ती शीतलहर से आलू की फसलों को हो रहा नुकसान तो करें यह उपाय!

ठंड का मौसम शुरू हो गया है और बारिश के चलते भी सर्दी अचानक से बढ़ गई है। ऐसे में आलू के किसानों को फसल पर कुछ दयँ देने की जरुरत है। देखिये रिपोर्ट में किन किन बातों का आपको ध्यान रखना है -
 | 
बढ़ती शीतलहर से आलू की फसलों को हो रहा नुकसान तो करें यह उपाय

पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक ठंड की शुरुआत हो चुकी है। वहीं अब जैसे-जैसे जनवरी का महीना आ रहा है, शीतलहर ने भी तापमान को कम करना शुरू कर दिया है।बढ़ती शीतलहर से फसलों को सबसे अधिक नुकसान पहुंच रहा है l ठंड के कारण सरसों, आलू, समेत कई फसलें प्रभावित हो रही हैं l बढ़ती ठंडक ने आलू की फसल की खेती करने वाले किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं, क्योंकि रबी के सीजन के अंतर्गत बुवाई वाले आलू की खुदाई हो रही है l अगर आप भी मौसम की वजह से परेशान है तो हम आपको यहां कुछ उपाय बताने वाले हैं जिससे आपकी फसल सुरक्षित रहेगी 

फसलों को बचाए झुलसा रोग से

जब तापमान सामान्य से बहुत ही कम रह जाए तब शीतलहर की शुरुआत हो जाती है। अधिक ठंड व पाले के कारण आलू की फसल में झुलसा रोग लगने की अधिक संभावना बन जाती है। झुलसा एक फफूंद जनित रोग है, जिसकी चपेट में आने से आलू की पत्तियों के किनारे खराब हो जाते हैं और फसल पूरी तरह से सड़ जाती है। इसलिए किसानों को चाहिए कि वह अपनी फसल पर नजर व उसका बचाव अवश्य करें l 

किन उपायों से फसल रहेगी सुरक्षित?

1.रात में फसलों को ढकना- ठंड की चादर व कोहरे से फसल को बचाने के लिए सबसे जरूरी यह है कि रात में तिरपाल,प्लास्टिक शीटया पराली का उपयोग करके फसलों को ढके l इस उपाय से फसलों को काफी हद तक सुरक्षित रखा जा सकता है l यह पाले के सीधे संपर्क को रोकता है l 

2.पोषक तत्वों का बनाये संतुलन - ठंड के समय पौधों की सहनशक्ति बढ़ाने के लिए पोटाश का प्रयोग सही मात्रा मे करें l ऐसा इसलिए भी जरूरी है क्योंकि पोटाश पौधों को ठंड सहने में मदद करता है l वही फसलों को सड़ने से भी बचाता है l 

3.नियमित अंतराल पर करें सिंचाई- शीतलहर के दौरान मिट्टी में नमी बनाए रखना बहुत जरूरी होता है l शाम के समय हल्की सिंचाई करने से खेत का तापमान बढ़ता है और पाले का असर कम हो जाता है l वही ठंड से होने वाले प्रभाव मे कमी लाता है l 

4.धुआं करना- खेतो के किनारे गोबर, सूखी लकड़ी या पराली जलाकर धुआं भी करें l धुआं खेत में एक परत बनाता है, जो तापमान को कम होने से रोकता है l वही तापमान को सामान्य बनाए रखना है l 

5.पाले रोधी रसायनों का करें छिड़काव: पाले से बचाने के लिए सल्फ्यूरिक एसिड या अन्य पाले रोधी रसायनों का उपयोग नियमित अंतराल मे करते रहे, लेकिन इस बात का ख़ास ख्याल रखे कि इनका छिड़काव विशेषज्ञ की सलाह से ही करें l

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now