घर पर सब्जियां उगाने के हैं शौकीन तो रखें इन बातों का ध्यान,होगी बंपर पैदावार
![If you are fond of growing vegetables at home then keep these things in mind](https://nflspice.com/static/c1e/client/122375/uploaded/fe53fec4831e73d60ea8bdd12f8955ce.webp)
साफ-सुथरी जगह का करें चयन
सब्जियां उगाने के लिए सबसे पहले आपको एक साफ सुथरी जगह का चयन करना बेहद ही महत्वपूर्ण है l पौधों की सही जानकारी होने के बाद उस गमले को कहां रखना है उसकी भी जानकारी अच्छे से होनी चाहिए l गमले को हमेशा ऐसी जगह पर रखें जहां सूर्य की पर्याप्त रोशनी कम से कम 6 घंटे जरूर आती हो l ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पौधे सूर्य की रोशनी से प्रकाश संश्लेषण की क्रिया कर अपना भोजन बनाते है l जो बेहद ही महत्वपूर्ण है।
मिट्टी की गुणवत्ता हो बेहतर
दूसरा सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि गमले में भरी जाने वाली मिट्टी को खास तरीके से तैयार करना चाहिए l सबसे पहले मिट्टी को भुरभुरी करें और धूप में अच्छे से सुखा दें ताकि नमी निकल जाए l उसके बाद इस मिट्टी के साथ ही रेत और वर्मी कंपोस्ट मिला कर भर दीजिए,इससे मिट्टी की जलधारण क्षमता और पौधों में अंकुरण की क्षमता बढ़ जाएगी l जिससे आपके पौधे की ग्रोथ बहुत ही अच्छी तरह से होगी l
गमले के आकार का रखें ध्यान
जब भी आप बाजार से किसी गमले को लेकर आए तो उसके आकार का विशेष तौर से ख्याल रखें।वही अगर आप मूली-गाजर, चुकंदर या गोभी लगा रहे हैं तो गमले की गहराई कम से कम 18 इंच के आसपास होनी ही चाहिए l दूसरी ओर टमाटर, बैंगन, शिमला मिर्च या हरी मिर्च के लिए 1 फिट या छोटे गमले भी पर्याप्त होंगे l ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पौधा जब बड़ा होगा तो उसको पर्याप्त जगह मिल पायेगी l
खाद,पानी की हो विशेष जानकारी
आपको यह बात भली-भांति पता होगी कि बिना खाद-पानी के किसी भी पौधे का विकास नहीं हो सकता। आपको बता दें कि एक बार मिट्टी के साथ ही खाद मिलाकर दी जाती है,जो पौधे 3 महीने में तैयार हो जाते हैं उन्हें रोपाई के 30-45 दिन बाद खाद अवश्य दें l जिन पौधों को तैयार होने में 4-6 महीने का समय लगता है, उन्हें हर महीने दो चम्मच वर्मी कंपोस्ट या कोको पीट खाद दे सकते हैं l पौधों को पानी देने से पहले हमेशा छू कर मिट्टी की नमी की जांचअवश्य कर लें l मिट्टी अगर सूख गई है तभी पर्याप्त मात्रा मे सिंचाई करें l
कुछ अन्य बाते जो होगी आपके लिए मददगार
आमतौर पर यह देखा गया है कि सब्जी के पौधों में अक्सर कीटों का खतरा बना रहता है l कीटों से छुटकारा पाने के लिए नीम की पत्तियों को उबालकर बनाया स्प्रे या फिर नीम के तेल का स्प्रे करें l पौधों की सूखी पत्तियों और टहनियों की छंटाई करना भी बहुत जरूरी है, खाद और कीटनाशक हमेशा ऑर्गेनिक ही देना चाहिए l