किसान क्रेडिट कार्ड को बनाएं अपना साथी, होगी सभी समस्याएं छूमंतर
केंद्र सरकार की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड की योजना देशभर में चलाई जा रही है, जिसमे काफी कम ब्याज दर पर लोन जैसी सुविधा दी जाती है l सरकार की ओर से अब किसान क्रेडिट कार्ड पर 3 लाख रुपये तक का लोन मात्र 4 प्रतिशत ब्याज दर पर मुहैया जा रहा है l ऐसे में किसान इसका लाभ उठाने के लिए क्रेडिट कार्ड से जुड़ तो रहे है,लेकिन इसका उपयोग करना और बैलेंस चेक करने में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं l आज हम आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के क्रेडिट कार्ड का बैलेंस चेक करने की जानकारी दे रहे हैं l
गरीब किसान करते हैं सबसे अधिक इस्तेमाल
आपको बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है, जिसकी पहुंच देश के कोने-कोने तक है l ऐसे में बड़ी संख्या में गरीब किसान व मजदूर इस पर भरोसा करते है अगर आप भी एसबीआई किसान क्रेडिट का इस्तेमाल करते हैं तो अक्सर ये समस्या रहती है कि इसका बैलेंस कैसे चेक करें तो आज आपकी यह पेरशानी दूर हो जाएगी. इसके लिए नीचे दिए गए नंबरों पर पर कॉल करना होगा जिसके बाद बैंक की तरफ से एक मैसेज के माध्यम से आपको अपने खाते की जानकारी मिल जाएगी l
अपना बैलेंस आखिर कैसे चेक करें?
इसके लिए सबसे पहले आपको एसबीआई के दो टोल-फ्री नंबर पर जाना होगा,आप इन नंबरों पर कॉल करके अपने खाते के बैलेंस की जानकारी आसानी से हासिल कर सकते हैं l
- 1800 11 2211
- 1800 425 3800
AI चैटबोट देगा आपके सवालों का जवाब
इसके अलावा अन्य किसी भी जानकारी के लिए आप AI का इस्तेमाल कर सकते हैं।इसमें योजना की पात्रता से लेकर लोन संबंधी आदि जानकारी आसानी से मिलेगी l आप इस चैटबॉट का इस्तेमाल पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट और ऐप के माध्यम से भी कर सकते है l
किसान कार्ड से मिलेगा अब अधिक लोन
जानकारी के मुताबिक इसी महीने आरबीआई ने किसानों को 2 लाख रुपये तक के लोन को को-लेटरल फ्री कर दिया है l जिससे किसानों को इस लिमिट तक के लोन के लिए गारंटी के तौर पर कोई दस्तावेज जैसे रजिस्ट्री आदि बैंक में जमा करने की जरूरत नहीं होगी l इससे पहले यह लिमिट 1.6 लाख की थी, मगर अब इसे 2 लाख रुपये कर दिया गया है l यह नई लिमिट 1 जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगी।