अब कपास का पौधा ही बतायेगा अपने रोग के बारे में जानिए कैसे
किसी भी फसल की पत्ती अपने आप में बहुत कुछ कह देती है l बस आपको पत्ती की भाषा समझनी और परखनी आनी चाहिए l आपको पत्ती देखकर पूरी फसल की सेहत के बारे में पता चल सकता है
Dec 27, 2024, 15:18 IST
|
कपास एक महत्वपूर्ण फसल है जो विश्व भर में उगाई जाती है। इसका महत्व कई कारणों से है। सबसे पहले, कपास से कपड़ा बनाया जाता है, जो मानव जीवन की एक मूलभूत आवश्यकता है। दूसरा, कपास की खेती से किसानों को अच्छी आय होती है और रोजगार के अवसर पैदा होते है l कपास जितना चमकदार होगा, उसे उतना ही अच्छा भाव मिलेगा,अगर कपास के पौधों में पहले ही रोग लगा होगा तो तो उत्पादकता में कमी आएगी l इसलिए किसान को शुरू में ही बीमारियों पर ध्यान देना चाहिए, लेकिन अगर आपसे यह कहा जाए कि अब कपास का पौधा ही आपको अपने रोग के बारे मे बताएगा आखिर कैसे? आइये जानते हैं:-
लक्षण ही बताएंगे कपास का रोग
दरअसल, किसी भी फसल की पत्ती अपने आप में बहुत कुछ कह देती है l बस आपको पत्ती की भाषा समझनी और परखनी आनी चाहिए l आपको पत्ती देखकर पूरी फसल की सेहत के बारे में पता चल सकता है,तो आइए जान लेते हैं कि अगर पत्ती कोई खास लक्षण दे रही है तो किस बीमारी का संकेत है l
1.फोस्फोरस
- फास्फोरस एक महत्वपूर्ण तत्व है l इस पोषक तत्व की कमी के लक्षण कपास के पौधे में पहले निचले या पुराने पत्ते में दिखाई देने लगते हैं, फिर ऊपरी पत्तों में भी इसके लक्षण दिखने लगते हैं l इसकी कमी से पत्तियां बैंगनी रंग की भी हो जाती हैं,पत्तियां कमजोर दिखाई देती हैं और ऐसा दिखने पर फॉस्फोरस डालने का इंतजाम करना चाहिए l
2.बोरॉन
- बोरॉन की कमी के लक्षण पौधे के सबसे ऊपर पर दिखाई देते हैं l ऊपर की पत्तियों का सूखना, फुलडोडी और नए टिंडे का अधिक से अधिक झड़ना बोरॉन की कमी के लक्षण उजागर करते हैं। अगर समय रहते इस रोग को नहीं देखा गया तो यह पूरे पौधे को खत्म कर देता है वही कपास के पौधे पर कुछ बचता ही नहीं है l इसलिए बचाव के लिए समय रहते उपाय करना चाहिए l
3.सल्फर
- कपास में सल्फर की कमी के लक्षण पहले नई पत्तियों पर अधिक साफ दिखते पड़ते हैं, जबकि पुरानी पत्तियां हरी ही रहती हैं l इसके नए पत्ते हल्के हरे से पीले रंग के हो जाते हैं l जिसकी वजह से यह रोग साफ-साफ दिखाई देने लगता है l
4.मैग्नीशियम
- इस पोषक तत्व की कमी से कपास की पत्तियां लाल हो जाती हैं और शिराएं हरी रहती हैं l इस तरह के खास लक्षण पुरानी और परिपक्व पत्तियों पर अधिक दिखाई देते हैं,पत्तियां ऐसी दिखें तो मान ले कि कपास में मैग्नीशियम की कमी है l
5.आयरन
- आयरन की कमी के लक्षणों में कपास की ऊपरी पत्तियों पर हल्का पीलापन दिखाई देता है l क्लोरोसिस पहले नई पत्तियों में शिराओं के बीच हल्के पीले धब्बों के रूप में दिखता है और फिर नई पत्तियां हल्के हरे से हल्के पीले रंग की हो जाती हैं, जबकि पुरानी पत्तियां हरी और सामान्य ही रहती हैं l इस तरह के लक्षण दिखने पर आपको आयरन की कमी दूर करनी चाहिए l
6.नाइट्रोजन
- आपको बता दें कि आमतौर पर नाइट्रोजन की कमी के लक्षण पुरानी पत्तियों में सबसे पहले दिखाई देते हैं l फिर धीरे-धीरे नई पत्तियों पर भी इसके संकेत दिखने लगते हैं,शुरुआत में पुरानी और बाद में नई पत्तियां पहले हल्के हरे रंग की होती हैं, उसके बाद हल्के पीले रंग की और अंत में पूरी तरह से पीली पड़ जाती हैं l यह नाइट्रोजन की कमी का संकेत है, ऐसी स्थिति में तुरंत नाइट्रोजन खाद पौधों में डालनी चाहिए l