अगर Poultry फार्म में कमाना चाहते हैं मुनाफा,तो चूजों का रखें इस तरीके से खास ख्याल
आजकल अक्सर देखने को मिलता है मिलता है की पोल्ट्री फार्म अंडों और चिकन के लिए खोले जाते हैं, खास बात यह है कि हर एक पोल्ट्री फार्म सोचता है कि उसे पोल्ट्री के बिजनेस से ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो जिससे ज्यादा से ज्यादा आमदनी हो, पोल्ट्री एक्सपर्ट की मानें तो बिजनेस अंडों का किया जाए या तो फिर चिकन का दोनों में ही काफी होता है
लेकिन इसमें ध्यान रखना होगा की चूजे से लेकर मुर्गियों तक की देखभाल सही से होनी चाहिए अगर यह चीज सही से नहीं हुई तो शायद आपको फिर ज्यादा आमदनी ना हो, अगर एक पोल्ट्री फार्म में कुछ बातों आप ध्यान रखें तो आपको आपकी लागत से भी ज्यादा मुनाफा मिल सकता है.
कुछ खास बातों का रखें ख्याल
1. poultry farm में चूजे लाने से पहले आप कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर दे ताकि बाद में चूजों को कीटों से कोई दिक्कत ना हो.
2. एक्सपर्ट की माने तो चूजे आने पर brooder के चारों ओर चिक गार्ड लगा देना चाहिए.
3.चूजे आठदस दिन के हो जाएं तो chick guard हटा देना चाहिए.
4.brooder के पास से chick guard हटाने से चूजों के लिए फायदा घूमने के लिए जगह बन जाती है.
5.ध्यान रखें की चूजों के आने से 12 घंटे पहले brooder की मदद से फार्म में गर्मी पैदा कर देनी चाहिए, इससे चूजे लंबे समय तक स्वस्थ रहते हैं
6.form में गर्मी पैदा करने के लिए brooder में लालटेन या बिजली के बल्ब की सहायता ले सकते हैं, या फिर आप इसके लिए Expert की राय ले सकते हैं
7. एक्सपर्ट के मुताबिक चीजों के फीड का इस प्रकार रखें ख्याल:
8. Expert के मुताबिक चूजे छोड़ने के बाद बारीक दलिया कागज बिछा कर उस पर डाल देना चाहिए, इससे उन्हें सही तरीके से उनका खाना मिल जाएगा.
9. आपको बताते चलें कि मुर्गी पालन में 70 % खर्चा दाने का होता है.
10. एक बात का रखें ख्याल की हमेशा मुर्गियों को एकदम शुद्ध आहार दें
11. खास बात यह है कि चूजों की उम्र के आधार पर Market से फीड खरीदकर खिलाया जाना चाहिए
12. मुर्गियों का खाना हमेशा शुष्क यानी सुखी जगह पर रखना चाहिए, अगर आप नमी वाली जगह में मुर्गियों खाना रखते हैं तो उसमें फफूंद लगने का डर हमेशा बना रहता है.
13.एक चूजे को मुर्गी बनने के लिए करीब 13 किलो दाने की आवश्यकता होती है.
14.एक मुर्गी दिनभर में करीब 100120 ग्राम दाना खा जाती है.
इन तरीकों से आप सभी अपने मुर्गी फार्म को आसानी के साथ में काफी तगड़ा बिज़नेस बना सकते है और मोती कमाई भी उससे आपको होगी इसलिए सभी फार्म वालों को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए और इसके हिसाब से अपने पोल्ट्री फार्म में काम करना चाहिए