home page

फूलों के राजा की करें इस तरह से देखभाल, उत्पादकता में लग जाएंगे चार चांद

दिसंबर से जनवरी के महीने में गुलाब के पौधे की खास तरह से देखभाल करनी चाहिए l इस समय गुलाब के पौधे को पानी और खाद देना बेहद जरूरी है, इस बात का ध्यान रखें कि गुलाब के पौधे में ज्यादा पानी देना भी हानिकारक हो सकता है l
 | 
फूलों के राजा की करें इस तरह से देखभाल  उत्पादकता में लग जाएंगे  चार चांद
सर्दियों का मौसम आ गया है, इस समय फलों के साथ-साथ फूलों की विभिन्न प्रकार की किस्म बाजार में उपलब्ध है l मगर सर्दियों के इस सीजन में 'फूलों का राजा ' यानी गुलाब अपने आप में खास हो जाता है l गुलाब एक ऐसा फूल है जो बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को पसंद है और यही वजह है कि सर्दी के मौसम मे गुलाब के फूलों की मांग बाजार में बढ़ जाती है, लेकिन इस फूल की सबसे खास बात यह है कि इसे अधिक देखभाल करने की जरूरत होती है।

पानी का करें सही से छिड़काव 

दिसंबर से जनवरी के महीने में गुलाब के पौधे की खास तरह से देखभाल करनी चाहिए l इस समय गुलाब के पौधे को पानी और खाद देना बेहद जरूरी है, इस बात का ध्यान रखें कि गुलाब के पौधे में ज्यादा पानी देना भी हानिकारक हो सकता है l साथ ही पौधे खराब हो सकते हैं,ऐसे में सप्ताह में एक बार पानी अवश्य दें l इसके अलावा पत्तियों पर भी पानी का छिड़काव करें, जिससे पत्तियों की सुंदरता बढ़ेगी l 

उर्वरकों का करें सही से इस्तेमाल 

गुलाब के पौधे को पोटाश और फास्फेट के साथ-साथ अन्य सूक्ष्म पोषक तत्वों की भी आवश्यकता होती है l जिसके लिए कंपोस्ट खाद बेहद ही अच्छा विकल्प है l आप गुलाब के गमले में वर्मी कंपोस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं,वर्मी कंपोस्ट में सभी सूक्ष्म पोषक तत्व पाए जाते हैं l अगर आप चाहते हैं कि गुलाब के पौधे में पत्तियां हरी-भरी और फूलों का रंग गहरा हो तो उसके लिए महीने में एक बार कैल्शियम भी देना चाहिए l एक चम्मच पुताई वाला चूना मिट्टी की गुड़ाई कर मिला दें l ऐसा करने से गुलाब के फूलों में गहरा रंग आएगा l 

मिट्टी की गुणवत्ता हो बेहतर 

पौधो के विकास के लिए पर्याप्त पोषण मिलना बेहद जरूरी होता है l ऐसे में अगर आपने भी गुलाब का पौधा लगा रखा है तो आप उसमें सरसों की खली को खाद के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं l सरसों की खली को 3 से 4 दिन तक भिगो कर रखें लिए l उसके बाद पूरे घोल को गुलाब के पौधे के जड़ के आसपास मिट्टी की खुदाई कर उसमें डाल दें, ऐसा करने से गुलाब के पौधे में फूल भी ज्यादा आएंगे l 

कीट नियंत्रण और प्रूनिंग

ग़ुलाब के पौधों को कीट और रोगों से बचाने के लिए नियमित रूप से जांच करें।यदि आप कोई कीट या रोग दे
खते हैं, तो तुरंत उस डाली को हटा दे और उपयुक्त कीटनाशक या फफूंदनाशक का उपयोग करें l ग़ुलाब के पौधों की प्रूनिंग नियमित रूप से करनी चाहिए।प्रूनिंग से पौधे की वृद्धि को बढ़ावा मिलता है और पौधा स्वस्थ रहता है।प्रूनिंग यानी छंटाई, पौधों के कुछ हिस्सों को चुनकर हटाने की प्रक्रिया है l छंटाई से पौधों में सुधार होता है l 

इन सभी चीजों को अगर आप ध्यान में रखते हुए गुलाब के फूलों को उगाएंगे तो आपको उत्पादकता में अधिक वृद्धि देखने को मिलेगी  l वही खूबसूरत फूल आपके बगीचे में चार चांद लगा देंगे l

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now