home page

नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान,अंजीर की खेती के लिए की इस योजना की शुरुआत, होगी बंम्पर कमाई

अंजीर फल विकास योजना की शुरुआत आखिर बिहार सरकार की तरफ से हो चुकी है और अब प्रदेश के किसानों की मौज होने वाली है. जाने पूरी खबर - 
 | 
This scheme was started for the cultivation of figs

NFLSpice News - Rewari : अंजीर का इस्तेमाल करने से शरीर को काफी लाभ होता है, वही अब इसी अंजीर की खेती के लिए सरकार किसनो के लिए लोन की सुविधा देने जा रही है, बता दें कि अब बिहार में अंजीर की खेती पर जोर दिया जा रहा है, जिसके लिए लगातार किसानों को जागरुक किया जा रहा है, इसके साथ ही किसानों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है, बता दें कि अंजीर की खेती को लेकर बिहार की नीतिश सरकार ने अंजीर फल विकास योजना  की शुरुआत की है,इस  योजना के माध्यम से किसानों को अंजीर की खेती करने पर राज्य सरकार एक अच्छी सब्सिडी भी देगी, जानकारी के मुताबिक इस स्कीम का फायदा लेने के लिए किसानों को Online आवेदन मांगे गए हैं.

अंजीर उत्पादन में भारत लगातार अग्रसर 

भारत अंजीर उत्पादन में 12वें स्थान पर है, बता दें कि अंजीर की खेती ज्यादातर महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु और कोयम्बटूर के पश्चिमी हिस्सों में होती है, पर अब बिहार में भी इसकी खेती की शुरुआत हो रही है.

बिहार में अब 'अंजीर फल विकास योजना' का विस्तार

बिहार कृषि विभाग ने social media प्लेटफॉर्म youtube पर एक पोस्ट किया है,जिसमे कहा है कि अंजीर फल विकास योजना का मुख्य उद्देश्य अंजीर की खेती को बढ़ाना है, ताकि राज्य में खेती का क्षेत्रफल और पैदावार दोंनों बढ़ें, इससे किसानों की आय में भी वृद्धि होगी,बिहार में अंजीर की खेती को बढ़ावा देने के लिए 50 हज़ार रुपये की छूट दे रही है, बता दें कि किसानों को यह धनराशि 3 किस्तों में मिलेगी जो पहले वर्ष में 30 हज़ार रुपये  मिलेगा जबकि दूसरे और तीसरे वर्ष 10-10 हजार रुपए दिये जाएंगे,योजना का लाभ न्यूनतम 0.25 एकड़ यानि 0.1 hectare और अधिकतम 10 एकड़ यानि 4 hectare के लिए देय है, बता दें कि इस योजना का फायदा सिर्फ रैयत कृषक जमीन के कागजात के आधार पर मिलेगा, इच्छुक किसान आवेदन करने से पहले DBT में पंजीकृत बैंक खाता सम्बंधित विवरण की जांच खुद करनी होगी,वहीं किसानों का चयन सामान्य श्रेणी में 78.56 %, अनुसूचित जाति 20 % और अनुसूचित जनजाति के लिए 1.44% किया जाएगा.

आपको ऐसे करना होगा आवेदन :

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए पहले राज्य सरकार की horticulture.bihar.gov.in website पर जाना होगा.
  • आधिकारिक website के होम पेज पर जाने के बाद, योजना का विकल्प चुनें.
  • यहां तक जाने के बाद अंजीर फल विकास योजना पर क्लिक करें.
  • फिर अंजीर की खेती पर सब्सिडी के लिए आवेदन करना होगा.
  • यहां क्लिक करने के बाद सामने Registration Form खुलेगा.
  • अब इसके बाद मांगी गई जानकारी को ध्यान से और सही तरीके से दें.
  • सभी Details भरने के बाद आवेदन जमा हो जाएगा. 

अंजीर की खेती करने से बंम्पर होगी कमाई 

एक hectare में अंजीर के 625 पौधे लगाए जा सकते हैं, बता दें कि अंजीर की खेती के लिए 4.OX4.O मीटर पौधों से पौधों की दूरी होनी चाहिए,अंजीर की उपज इसकी किस्मों पर निर्भर है, बता दें कि इसके एक पौधे से करीब 20 किलो अंजीर फल मिलते हैं, और बाजार में अंजीर का भाव 500 से 800 रुपये प्रति किलो रहता है इस हिसाब से एक hectare खेत में अंजीर की खेती से 30 लाख रुपये तक की कमाई होती है, इससे किसानों को काफी फायदा होगी, वहीं किसानों की आय अच्छी होगी
 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now