home page

टमाटर की इस किस्म की खेती करने से होगी किसानों की मोटी कमाई, बन जाएंगे बड़े धन्नासेठ, प्रति हैक्टेयर होगी 75 टन की पैदावार

 | 
Tomato cultivation

Tomato cultivation: नमस्कार किसान भाइयों, दोस्तो कृषि क्षेत्र में सब्जियों की फसल की काफी डिमांड है, ओर अगर आप भी अपने खेत में सब्जियों की खेती करना चाहते है तो हम आपको सब्जी की एक ऐसी फसल के बारे में  बताने वाले है जिससे आपको काफी अच्छा फायदा मिलेगा। दोस्तो टमाटर में कई प्रकार की किस्म पाई जाती है ओर सभी का अपना अपना  महत्व होता है। हम आपको एक ऐसी टमाटर की किस्म के बारे में बताने वाले है जिसकी खेती करने से बहुत ज्यादा लाभ मिलने वाला है। इसकी खेती करने से बहुत ज्यादा उपज प्राप्त होती है जिससे आपको काफी मोटा फायदा मिलने वाला है। तो चलिए जानते है इसी कौन सी टमाटर की वह किस्म है.

यह है टमाटर की किस्म जो देगी मोटी कमाई

दोस्तो टमाटर की खेती में अधिक पैदावार के लिए एक अच्छी किस्म का चुनना काफी जरूरी है होता है, आज हम आपको एक ऐसी किस्म बताने वाले है जिससे न केवल अधिक पैदावार होती है बल्कि कई बीमारियों की प्रतिरोधी भी होती है। किसान भाइयों हम बात कर रहे है टमाटर की “अर्का अभेद” किस्म के बारे में जो आपको जबरदस्त कमाई करा सकती है। दोस्तो यह एक संकर किस्म है जो बहु-रोग प्रतिरोधक क्षमता वाली है। चलिए जानते है कैसे करते हैं इसकी खेती 

कैसे करें इस किस्म की खेती

दोस्तों अगर आप टमाटर की इस अवैध किस एम की खेती करना चाहते हैं तो आपको इसकी खेती से संबंधित जानकारी के बारे में जानना बहुत जरूरी है जिसमें आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। किसान भाइयों आपको सबसे पहले ‘अर्का अभेद’ टमाटर की खेती करने के लिए आपको सबसे पहले आप खेत में गहरी जुताई करनी होगी, उसके बाद दोस्तों इसकी मिट्टी में ऑर्गेनिक गोबर की खाद को मिट्टी और फसल के लिए काफी फायदेमंद होती है वो डालनी होगी, इसके बाद आपको किस्म के बीजों से बुवाई करनी होगी, बुवाई करने के बाद किसान भाइयों ‘अर्का अभेद’ किस्म की फसल करीब 140 से 150 दिनों में तैयार हो जाती है। दोस्तो यह फसल मुख्य रूप से गर्मियों, खरीफ़ और रबी के मौसम में उगाई जाती है। इस किस्म के टमाटर काफी ठोस, चपटे गोल और छोटे आकार के होते है।

कितनी होती है “अर्का अभेद” किस्म की पैदावार

दोस्तो अगर आप इस टमाटर की किस्म की अपने खेत में खेती करते है तो हम आपको बता दें कि इसकी उपज नॉर्मल किस्म से बहुत अधिक पैदावार होती है। एक हेक्टेयर में इस  अर्का अभेद किस्म खेती करने से लगभग 70 से 75 टन की पैदावार होती है, जिससे आप लाखों रुपए की कमाई आराम से कर सकते है। टमाटर की खेती करने वाले किसानों के लिए अर्का अभेद किस्म काफी फायदेमंद होगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now