नई दिल्ली. Tomatoes Prices: देश में टमाटर के डैम निचे उतरने का नाम ही नहीं ले रहे है। टमाटर के बढ़ते दामों ने घर की रसोई का बजट पूरी तरह से बिगाड़ दिया है। एक तरफ टमाटर के दाम 160 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए तो वहीँ दूसरी और कुछ और सब्जियों के दाम भी अचानक से बढ़ने शुरू हो गए है। देखिये टमाटर के साथ साथ अब कौन कौन सी सब्जियों पर आपको देने होंगे ज्यादा पैसे और कौन कौन सी सब्जियों को अब करना होगा टाटा बाय बाय।
रायसेन में टमाटर हुआ 160 का
आमतौर पर बारिश के इस सीजन में टमाटर की कीमते इतनी अधिक कभी नहीं होती थी। जो टमाटर 10 - 15 रुपये किलो में मिलता था वो आज 160 रुपये किलो में मिल रहा है। लोग टमाटर को अपनी रसोई में देखने को तरस रहे है। मध्यप्रदेश के रायसेन में प्रदेश की सबसे जायदा सब्जियों की पैदावार होती है लेकिन इसके बावजूद रायसेन में टमाटर के दाम 160 रूपए किलो पहुंच गए है। इसके अलावा देश के अन्य राज्यों में भी टमाटर के दाम 120 रुपये किलो से लेकर 160 रुपये प्रति किलो तक हो गए है। हालांकि देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में फ़िलहाल टमाटर के दाम 100 रुपये पार्टी किलो के आसपास है लेकिन इसके अलावा कानपूर और पटना की बात करें तो कीमते आसमान छु रही है। यहां टमाटर फ़िलहाल लोगों की रसोई से बहुत दूर जा चूका है। यूपी के गोरखपुर में भी टमाटर के दाम 160 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है।
बारिश है टमाटर के दाम बढ़ाने की जिम्मेदार
लाइव हिन्दुस्तान के पत्रकार के सवाल के जवाब में रायसेन जिले के कलेक्टर ने कहा की अबकी बार जो टमाटर के दाम बढ़ रहे है ये बारिश के कारण हो रहा है। बारिश के कारण टमाटर की आपूर्ति नहीं हो पा रही है और बाजार में इसकी डिमांड अधिक है। इसके कारण इसके रेट में इतनी अधिक बढ़ौतरी देखने को मिली है। कलेक्टर के कहा की अकेले रायसेन जिले में ही भाव इतने अधिक नहीं है बल्कि पुरे देश में इस समय टमाटर के दाम एकदम से बढ़ गए है।
बिचौलिए खरीदते है कम दामों पर
जब रायसेन जिले के किसानो से इसके बारे में बात हुए तो किसानो के अनुसार बिचौलिए उनकी टमाटर की फसल को 20 रुपये किलो के हिसाब से खरीदते है और मार्के में ऊँचे दामों पर बेचते है। साथ में बारिश के कारण भी टमाटर की फसल को तैयार होने में समां लग रहा है इसलिए आवक कम हो गई है। ज्यादातर टमाटर की आपूर्ति फिलहाल कर्नाटका से हो रही है। वहाँ से कम दामों में खरीदकर बिचौलिए बाजार में अधिक दामों में सप्लाई दे रहे है।
दूसरी सब्जियों के दाम भी बढ़ने लगे
केवल टमाटर ही नहीं बल्कि दूसरी सब्जियों के दाम भी अचानक से बढ़ने लगे है और इसके पीछे की वजह भी बारिश बताई जा रही है। दूसरी सब्जयों में भी मंडी में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। हरी धनिए के दाम भी बढ़ गए है तो वहीँ हरी मिर्ची के दामों में भी भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। हरी मिर्च की कीमा भी 160 और धनिए 120 पर पहुंच गया है। वहीँ अगरबात करें अदरक की तो अदरक के दाम 400 रूपए किलो पहुंच गए है।