home page

उत्तर प्रदेश सरकार ने शुरू की पॉलीहाउस तकनीक, बदल जाएगी किसानों की किस्मत

पॉलीहाउस वास्तव में पारदर्शी प्लास्टिक की चादरों से बना होता है जो सूर्य के प्रकाश को अंदर आने देता है लेकिन हवा, बारिश और कीटों को बाहर रखता है l इतना ही नहीं पॉलीहाउस में किसान साल भर अपनी पसंदीदा फसल उगा सकते हैं। देखें पूरी रिपोर्ट -
 | 
उत्तर प्रदेश सरकार ने शुरू की पॉलीहाउस तकनीक! बदल जाएगी किसानों की किस्मत

किसानों के आय के स्रोत बढ़ाने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें कई योजनाएं समय-समय पर लाती रहती है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के किसानों को एक सुनहरा अवसर देने जा रही है। जी हां,उत्तर प्रदेश सरकार पॉलीहाउस में खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है l इतना ही नहीं सरकार किसानों को 50% अनुदान भी दे रही है l किसान पॉलीहाउस में फसलें लगाकर 4 गुना तक आमदनी ले सकते हैं l 

क्या है पॉलीहाउस तकनीक?

जनसंख्या के कारण शहरों का लगातार विस्तार हो रहा है, जिसके कारण कृषि भूमि आवासीय क्षेत्रों में तब्दील होती जा रही है l जिससे खेती योग्य भूमि का क्षेत्रफल कम हो रहा है, लेकिन सरकार किसानों की आय को दोगुना बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है l आपको बता दें कि पॉलीहाउस एक ऐसी तकनीक है, जिसमें पौधों को एक नियंत्रित वातावरण में उगाया जाता है l 

पॉलीहाउस वास्तव में पारदर्शी प्लास्टिक की चादरों से बना होता है जो सूर्य के प्रकाश को अंदर आने देता है लेकिन हवा, बारिश और कीटों को बाहर रखता है l इतना ही नहीं पॉलीहाउस में किसान साल भर अपनी पसंदीदा फसल उगा सकते हैं, चाहें मौसम कैसा भी हो, उससे किसी भी प्रकार का फर्क नहीं पड़ता l पॉलीहाउस में फसलों को अनुकूल वातावरण मिलता है, जिससे उत्पादन में बढ़ोतरी होती है l 

इस तकनीक का लाभ कैसे उठाएं?

सबसे पहले पॉलीहाउस बनाने के लिए किसानों को उद्यान विभाग में पंजीकरण करना होगा l पंजीकरण कराने के लिए किसानों को खतौनी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड और दो फोटो भी देनी होगी l किसान उद्यान विभाग की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं, या जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय पहुंचकर भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं l 

किसानों की आमदनी होगी चार गुना 

किसान 500 वर्ग मीटर से लेकर 4 हजार वर्ग मीटर तक पाली हाउस तैयार कर सकते हैं l एक एकड़ में पाली हाउस बनाने में करीब 30 से 32 लाख रुपए का खर्च आता है l वहीं सरकार द्वारा 19 लाख 68 हजार रुपए का अनुदान भी दिया जा रहा है l पॉलीहाउस में उगाई फसल से मिलने वाली फसलों की गुणवत्ता बेहद ही अच्छी होती है,जिसकी वजह से किसानों को बाजार में इसका अच्छा भाव मिलता है l पॉलीहाउस में किसान साल भर अलग-अलग फसलें उगाकर दोगुनी ही नहीं बल्कि 4 गुना तक आमदनी ले सकते है l 

पॉलीहाउस में आमतौर पर शिमला मिर्च, खीरा या फूलों की खेती करने के लिए भी सरकार द्वारा किसानों को अनुदान दिया जा रहा है l इन फसलों की खेती से किसान अपनी आय को बढ़ा सकते हैं l वही सरकार के द्वारा अधिक से अधिक पॉलीहाउस बनाने का लक्ष्य है l जिसकी शुरुआत हो चुकी है।
 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now