बिहार राज्य में पिछले दो दिनों से मुंगेर क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। मुंगेर के नंदलालपुरा क्षेत्र में दो परिवारों में आपसी झगड़ा हो गया था। जिसको लेकर पुलिस में सुचना दी गई थी और सूचना के आधार पर डायल 112 पर तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार मामले को सुलझाने के लिए पहुंचे। दोनों हो पक्षों में आपसी रंजिस के कारण झगड़ा हो रहा था। आपस में मारपीट हो रही थी
लेकिन इस दौरान ASI संतोष अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों ही पक्षों को समझाने का प्रयास भी किया लेकिन एक पक्ष की और से ASI संतोष कुमार पर हमला किया गया। हमले में तेजधार हथियार का इस्तेमाल हुआ, जिससे ASI संतोष कुमार बुरी तरह से घायल हो गए और उनको अस्पताल लेकर जाया गया। जहा पर उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार के सिर पर गंभीर चोट आई थी। आपसी झगड़े को सुलझाने पहुंचे संतोष कुमार पर एक पक्ष ने ताबड़तोड़ कई वार उनके सिर पर कर दिए। इस मामले की जानकारी के तुरंत बाद DSP अभिषेक आनंद एवं अन्य कई थानों की पुलिस हॉस्पिटल पहुंचे। ASI संतोष कुमार की हालत अधिक गंभीर होने के कारण उनको पटना हॉस्पिटल रेफेर कर दिया गया और वहा पर उनकी इलाज के दौरन मौत हो गई।
पहले भी हो चुकी है घटना
ASI संतोष कुमार पर हमले से पहले भी इस तरह की वारदात बिहार राज्य में हो चुकी है। अररिया क्षेत्र में ASI राजीव कुमार पर भी हमला हुआ था। जिसमे उनकी मौत हो गई थी। इस तरह के मामले सामने आने से पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से सक्रिय हो चूका है। ASI राजीव पर हमले में मौत के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जिन पर जांच चल रही है।