home page

भैंस का दूध बढ़ाने के लिये रामबाण है ये घास, खिलाकर देखो - बाल्टी भर के देगी दूध

भैंस का दूध बढ़ाने के लिये पशुपालन करने वाले किसान भाई कई अलग अलग प्रकार के प्रयोग करते रहते है ओर अपनी भैंस को कई प्रकार की दवाईयां देते रहते है। ये दवाईयां पशु को नुकसान करती है ओर साथ में दूध में भी उनका मिश्रण हो जाता है। इसलिए केवल एक घास का उपयोग करके आप अपनी भैंस का दूध आसानी से बढ़ा सकते है। देखिए कैसे
 | 
Bhains ka doodh kaise badhyen

NFL SPICE News - Rewari (Haryana) : देश की एक बहुत बड़ी आबादी आज के समय में दूध का व्यवसाय करती है ओर काफी बड़े स्तर पर ये बिजनेस चलाया जा रहा है। भारत जैसे विशाल देश में दूध और दूध से बने उत्पादों की खपत भी काफी अधिक है इसलिए सभी किसान ओर पशु पालक चाहते है कि उनका पशु अधिक से अधिक दूध से। इसके लिए कई अलग अलग उपाय किये जाते है ओर कई पशु पालक तो दवाओं का भी इस्तेमाल करते है जो कि काफी हानिकारक होता है।

आप केवल एक घास खिलाकर भी पशु के दूध में बढ़ोतरी कर सकते है। चलिए आपको आज के इस आर्टिकल में पशु का दूध बढ़ाने का शानदार तरीका बताते है ताकि आप आसानी से बिना किसी भी दवाई का इस्तेमाल किए दूध में काफी अधिक बढ़ोतरी कर सकें। 

कौन सी घास खिलानी है पशु को

सभी किसानों को अपने पशुओं को बरसीम घास खिलानी चाहिए। बरसीम घास में वो तत्व मौजूद होते है जिसके चलते पशुओं का दूध बढ़ाया जा सकता है। इतना ही नहीं बल्कि ये घर पशुओं की पाचन शक्ति को काफी शक्तिशाली कर देती है जिसके चलते पशु कुछ भी खाता है तो वो जल्द से जल्द पच जाता है। पशुओं की पाचन शक्ति अगर दुरुस्त रहेगी तो पशुओं में कोई बीमारी नहीं आती को दूध में भी बढ़ौतरी हो जाती है। इस घास को खिलाने का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है।

बरसीम घास के अलावा ये  भी है फायदेमंद 

जिन किसानो को बरसीम घर अपने पशुओं को नहीं  खिलानी है उनको नेपियर घास खिलानी चाहिए क्योंकि ये लगातार आने वाले 10 साल तक पशुओं को साल के 12 महीने हरा चारा देती रहती है और जब पशु लगातार हरा चारा खाता है तो उसकी दूध देने की छमता में काफी अधिक बढ़ौतरी हो जाती है। नेपियर घास को बाजार की ही एक हाइब्रिड प्रजाति बनाया गया है जो की किसान बंजड़ भूमि में भी आसानी से लगा सकते है। 

किसान अपने खेतों में पशुओं के लिए बाजरा, कासनी, मक्का और जवार आदि लगाते है लेकिन वे केवल 3 या फिर 4 महीने तक ही हरा चारा देती है लेकिन नेपियर घास एक बार लगाने के बाद में आने वाले 10 साल तक लगातार हरा चारा देगी। इसकी कटाई के बाद में इसके डंठल में से भी कोपलें निकलने लगती है और इसका फैलाव भी काफी अधिक होता है। एक भैंस के लिए एकपौधे की घास एक समय के लिए पर्याप्त रहती है अगर उस पौधे का फुटाव अच्छे से हो चूका है तो। 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now