Black Edition Suv की लॉन्चिंग से भारतीय बाजार होगा गरम, जानिए क्या रहेगा इसमें खास
जापानी वाहन निर्माता कंपनी यानि Honda Cars की ओर से भारतीय बाजार में कई तरह की गाड़ियां लॉन्च की जाती है l इन गाड़ियों में सबसे प्रमुख सेडान और एसयूवी सेगमेंट जैसी महंगी गाड़ियां शामिल है। इसी कड़ी में कल यानी 7 जनवरी को कंपनी अपनी इकलौती Suv Honda Elevate का Black Edition लॉन्च करने जा रही हैं l आखिर क्या रहेगी इस गाड़ी की खूबियां और मार्केट में किस कीमत पर इसे लॉन्च किया जाएगा? आईए जानते हैं विस्तार से
Honda Elevate एसयूवी में क्या रहेगा ख़ास
जानकारी के मुताबिक आये दिन भारतीय बाजार में हलचल देखने को मिल रही है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कई गाड़ियों की लॉन्चिंग जनवरी माह में ही होनी है l इसी कड़ी में Honda Cars की ओर से सात जनवरी 2025 को एसयूवी का नया एडिशन (Honda Elevate Black Edition) लॉन्च किया जाएगा l हालांकि, इससे पहले साल 2023 में कंपनी ने एसयूवी को भारत में लॉन्च किया था l इसी के बाद से कंपनी अपनी नए सेगमेंट में एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी में थी l
कितनी दमदार होगी यह नई एसयूवी
मिली जानकारी के अनुसार इस एसयूवी को पूरे ब्लैक कलर में लॉन्च किया जाएगा। एसयूवी के रियर में (Elevate )की बैजिंग के नीचे की ओर ब्लैक एडिशन का नया बैज भी दिया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अपने बयान में कहा था कि एसयूवी के एक्सटीरियर के डिजाइन में अन्य किसी भी तरह के बदलाव नहीं किया जाएगा। लेकिन इसके अलॉय (wheels) और पेंट स्कीम को पूरी तरह से ब्लैक ही रखा जाएगा।
इसके अलावा इस बेहतरीन एसयूवी के इंजन में किसी भी तरह का बदलाव शायद ही ना हो l इसके साथ ही 1.5 लीटर की क्षमता के इंजन का उपयोग किया जाएगा, जो सामान्य तौर पर इसके साथ हमेसा से ही ऑफर किया जाता है। इसमें मिलने वाले 1.5 लीटर की क्षमता के इंजन से एसयूवी को 121 पीएस की पावर और 145 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें मैनुअल और सीवीटी (transmission )का विकल्प भी मिलता है।
क्या रहेगी इस एसयूवी की कीमत
आपको बता दे कि इस जबरदस्त एसयूवी की कीमत लगभग 11.69 लाख रुपए से शुरू होती है l वहीं इसके टॉप वैरियंट की एक्स शोरूम कीमत लगभग 16.43 लाख रूपए हैं l वही आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि कंपनी इस एसयूवी को ब्लैक कलर में क्यों लॉन्च कर रही है? तो इसका जवाब यह होगा कि
भारतीय ग्राहकों को काले रंग की कारे काफी ज्यादा पसंद होती हैं, इसलिए कंपनी की ओर से (Black Edition ) लॉन्च किया जा रहा है। खास बात यह होगी कि इस एसयूवी के लॉन्च होने के बाद बाजार में हलचल तेज हो जाएगी l वही इस एसयूवी का मुकाबला Hyundai Creta, Tata Harrier, Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder, MG Hector जैसी एसयूवी के साथ होगा l