home page

अपनी गाड़ी में लगवाये ये सेंसर्स, और पार्किंग की समस्या को कहिए बाय-बाय

कार पार्किंग के दौरान बहुत से लोगो को काफी दिक्क्त होती है, नए ड्राइवर है उनके लिए गाड़ी को बैक करना या पार्किंग में लगाना काफी मुश्किल काम होता है लेकिन टेक्नोलॉजी के साथ ये दिक्क़ते खत्म हो जाती है, अभी नई टेक्नोलॉजी के साथ कार पार्किंग सेंसर, कैमरा जैसे फीचर गाडियो में आने लगे है, जिससे नए ड्राइवर भी काफी आसानी से गाड़ी को पार्क कर सकते है। 
 | 
car parking solution

बचपन से ही कई लोगों को गाड़ी चलाने का शौक होता है। ऐसे में कभी ना कभी शौकीन लोग अपनी गाड़ी खरीद लेते हैं। मगर सबसे बड़ी समस्या जो सामने आती है वह हैं पार्किंग की समस्या l ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार गाड़ियों के बीच खाली जगह ढूंढने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।वही अच्छे-अच्छे ड्राइवर्स को भी दो गाड़ियों के बीच कार को पार्किंग लगाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है l कार चालक की इन्हीं मुश्किलों को आसान बनाने के लिए टेक्नोलॉजी लाई गई है।

क्या है यह टेक्नोलॉजी और कैसे काम करती है

आपको बता दें कि car parking technology कमाल की है जो Car Parking को चालकों के लिए काफी आसान बनाने का काम करती हैं l वही आपको बताएंगे कि आखिर कौन सी ऐसी टेक्नोलॉजी हैं जिन्हें आप अपनी कार में लगवाकर आसानी से कार को पार्क कर पाएंगे? वही स्मार्ट पार्किंग समाधान उपलब्ध पार्किंग स्थलों के बारे में वास्तविक समय की जानकारी प्रदान करने के लिए सेंसर, कैमरा और सॉफ्टवेयर जैसी तकनीकों के संयोजन का उपयोग करते हैं । इससे ड्राइवरों को जल्दी और आसानी से एक स्थान खोजने में मदद मिलती है, जिससे स्थान की खोज में लगने वाला समय कम हो जाता है।

car parking camera 

 सबसे पहले जिस टेक्नोलॉजी कि हम बात कर रहे हैं वह हैं कार पार्किंग कैमरा l इसमें रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा होता हैं जिसमे अंतर सिर्फ इतना है कि अगर आपकी कार टकराने लगे तो सेंसर तेजी से आवाज करने लग जाता हैं l वहीं, रियर पार्किंग कैमरा कार चालक को स्क्रीन पर पीछे का दृश्य दिखाता है जिससे कार को पार्क करना काफी आसान हो जाता है l अगर गाड़ी में ये फीचर नहीं है तो आप कैमरे को बाहर से भी लगवा सकते हैं l वही इसके अलावा अंधेरे कोनों और सीमाओं को देखने में मदद मिलती है l दुर्घटना और गलतियां होने की संभावना कम हो जाती है  l 

360 Degree Camera 

 यह टेक्नोलॉजी अब तक की सबसे बेहतरीन टेक्नोलॉजी है l ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कई ऐसी गाड़ियां हैं जो कम कीमत में भी 360 डिग्री कैमरा फीचर ऑफर कर रही हैं l यह एक जरूरी फीचर है जो कार चालकों को काफी मदद करता है l इस फीचर से कार के चारों तरफ का नजारा आप कार में बैठे-बैठे स्क्रीन पर आसानी से देख सकते हैं l जिससे कार पार्क करना काफी आसान हो गया है l आमतौर पर 360 डिग्री कैमरा सेटअप में कम से कम 4 कैमरे होते हैं, जिनमें से एक फ्रंट और एक रियर बंपर पर और दो साइड मिरर पर लगे होते हैं। इस सभी कैमरे का विजुअल जब साथ में दिखाई देता है तो ड्राइवर अपनी सीट पर बैठे गाड़ी के चारों तरफ का नजारा देखने में सक्षम होता है। हालांकि, कुछ महंगी गाड़ियों में 6 कैमरे पाए जाते है l 

Car Parking Sensors

 जानकारी के अनुसार कई ऐसी गाड़ियां बाजार मे उपलब्ध हैं जिनमें रियर के साथ-साथ फ्रंट पार्किंग सेंसर भी मिलते हैं l फ्रंट पार्किंग सेंसर अभी चुनिंदा मॉडल्स में ही उपलब्ध हैं लेकिन रियर पार्किंग सेंसर आपको ज्यादातर गाड़ियों में मिल जाएंगे l आपकी कार में अगर कार सेंसर नहीं है तो आप मार्केट या फिर कंपनी के ऑथोराइज्ड सेंटर से भी पार्किंग सेंसर लगवा सकते हैं l रियर पार्किंग सेंसर उस वक्त काम करता हैं जब आप गाड़ी को पार्क कर रहे होते हैं, अगर कोई भी चीज या फिर दीवार कार के नजदीक आने लगती है तो कार में लगा ये सेंसर तेजी से आवाज करने लगता है l 

 इस सेंसर की सबसे खास बात यह है कि कार को बैक करने में यह सबसे ज्यादा मदद करते हैं l ये सेंसर, कार के पीछे के बंपर के चारों तरफ़ फ़िट किए जाते हैं, जब कार को बैक किया जाता है, तो ये सेंसर कार के पीछे की दीवार या किसी ऑब्जेक्ट को ढूंढकर स्क्रीन पर दिखाते हैं l साथ ही, ऑब्जेक्ट से कार की दूरी भी बताते हैं

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now