अब 1 लाख से भी कम कीमत पर खरीदे ये बेहतरीन बाइक्स, शानदार फीचर्स, माइलेज का होगा वादा
भारत में टू-व्हीलर वाहनों की मांग हमेशा से रही है, और टू-व्हीलर में भी सबसे खास कई तरह की बाइकस शामिल है l खासकर, कम्यूटर सेगमेंट की बाइक्स भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकती हैं। इन बाइक्स की खासियत उनकी कम कीमत, अच्छा माइलेज और भरोसेमंद परफॉर्मेंस है। जिसकी वजह से बाजार में आए दिन कोई ना कोई बाइक लॉन्च होती रहती है l अगर आप भी अपने बजट के अनुसार टू व्हीलर लेने की सोच रही हैं तो हम आज आपको 4 सबसे किफायती बाइक्स के बारे में बता रहे हैं, जो न केवल बजट फ्रेंडली हैं, बल्कि शानदार फीचर्स और परफॉर्मेंस भी देती हैं।
TVS Sport 110
टीवीएस स्पोर्ट 110 कंप्यूटर सेगमेंट के साथ आने वाली एक बेहतरीन बाइक है l आपको बता दें कि यह बाइक 109cc सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती है, जो 8.18 बीएचपी की पावर और 8.7 एनएम का टॉर्क देती है। इसके अलावा इस बाइक में LED DRLsऔर टू-पॉड इंस्ट्रूमेंट जैसे क्लस्टर फीचर्स दिए गए हैं। वही इस बाइक के साथ 4 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स को भी जोड़ा गया है। वही टीवीएस की कंपनी है यह दावा करती है कि इस बाइक की माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर है जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। इसके अलावा अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आपको अपनी जेब से 75,000रुपए देने होंगे l वहीं अगर आपके पास इतना बजट ना हो तो महज फाइनेंस के जरिए ₹7000 देकर यह बाइक आप अपने घर ले जा सकते हैं।
TVS Raider 125
बात करें टीवीएस रेडर की तो इसमें 124.8cc का BS6 इंजन मिलता है, जो 11.2 बीएचपी की पावर और 11.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में स्टाइलिश डिजाइन के साथ LED हेडलाइट्स, डिजिटल डिस्प्ले और दो राइड मोड्स (इको और पावर) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, बाइक में अंडर-सीट स्टोरेज और 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। वही बात करें इसकी कीमत की तो टीवीएस रेडर को ग्राहक 82,921 हजार रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं l
Hero HF Deluxe
हीरो मोटोकॉर्प की HF डीलक्स भारत की सबसे सस्ती बाइक है। यह बाइक 97cc सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती है, जो 7.91 बीएचपी की पावर और 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसे चार-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक का हाई-स्पेक वेरिएंट आइडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम जैसे फीचर्स साथ आता है, जो माइलेज को बेहतर बनाने में मदद करता है l बात करें इसकी कीमत की तो नए हीरो एचएफ डीलक्स की कीमत किक वेरिएंट के लिए 60,760 रुपये और सेल्फ-वेरिएंट, एक्स-शोरूम के लिए 66,408 रुपये है।
Honda Shine 125
होंडा शाइन 125 भारत की सबसे लोकप्रिय और किफायती बाइक्स में शामिल है। इस बाइक में 124cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 10.59 बीएचपी की पावर और 11 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसे पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक में हैलोजन हेडलाइट और अलॉय व्हील्स के साथ शानदार डिजाइन भी उपलब्ध है। भारत में होंडा शाइन 125 की कीमत 78,687 रुपये से शुरू होती है और 82,687 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। होंडा शाइन 125 मोटरसाइकिल दो वेरिएंट ड्रम और डिस्क में आती है।